
Sonali Phogat Murder Case Goa Police May Visit Sudhir Sangwan House Red Diaries Will Reveals Many Secrets
सोनाली फोगाट के मौत मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच गोवा पुलिस के हाथ सोनाली फोगाट की तीन लाल डायरिंग लगी है। माना जा रहा है कि ये डायरिंग कई अहम खुलासे कर सकती हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने पुलिस पूछताछ में ये बात कुबूल कर ली है कि, सोनाली की हत्या को लेकर साजिश रची गई थी। गोवा पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि सुधीर सांगवान ने हिरासत में पूछताछ में सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश कबूल की है।
गोवा में नहीं थी सोनाली की कोई शूटिंग
गोवा पुलिस के मुताबिक, गोवा में किसी शूटिंग की कोई योजना नहीं थी, लेकिन हत्या की साजिश के चलते सोनाली फोगाट को गोवा लाने की योजना बनाई गई।
सीएम प्रमोद सावंत का निर्देश, जल्द दाखिल हो चार्जशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि, सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश काफी पहले से ही रची गई थी। इस बीच सीएम प्रमोद सावंत ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें - Sonali Phogat Murder: '12 हजार में खरीदा ड्रग, धोखे से पिलाया' हत्या के मामले में गोवा पुलिस का बड़ा खुलासा
सुधीर के खिलाफ हो सकता है हत्या का केस दर्ज
गोवा पुलिस के मुताबिक, अब तक मिले के सुबूत और दस्तावेज सुधीर सांगवान को हत्या में शामिल होने की ओर इशारा कर रहे हैं। ये सुबूत सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं।
सुधीर सांगवान के घर जाएगी पुलिस
सुधीर सांगवान के खिलाफ पुख्ता सुबूतों और सोनाली फोगाट मर्डर मामले से जुड़ी जानकारियों के लिए गोवा पुलिस एक और बड़ा एक्शन लेगी। इसके तहत पुलिस आरोपी सुधीर सांगवान के रोहतक स्थित घर पर भी जा सकती है।
इस दौरान सुधीर सांगवान के परिवार से पूछताछ की जा सकती है। साथ ही उसके घर की तलाशी भी ली जा सकती है।
खंगाली जा रही लाल डायरी
फिलहाल गोवा पुलिस लाल डायरी को खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि सोनाली फोगाट की इन तीन लाल डायरियों से भी कई अहम राज से पर्दाफाश हो सकता है।
परिवार के सदस्यों के मुताबिक, इन डायरियों में सिर्फ सोनाली फोगाट के भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चों का लेखा-जोखा है।
सुधीर को पता था सोनाली के लॉकर का पासवर्ड
पुलिस ने एक और खुलासा किया है। सोनाली के सहयोगी सुधीर सांगवान को सोनाली के लॉकर का पासवर्ड भी पता था। पूछताछ में सुधीर ने दो पासवर्ड बताए थे। इसमें एक पासवर्ड 3 डिजिट और दूसरा छह डिटिज का था, हालांकि इन दोनों पासवर्ड से लॉकर नहीं खुला। फिलहाल पुलिस ने लॉकर को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें - सोनाली फोगाट अपने पीछे छोड़ गईं इतने करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन होगा वारिस?
Updated on:
03 Sept 2022 12:59 pm
Published on:
03 Sept 2022 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
