
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में स्कूल के बाहर 9वीं के एक छात्र की सहपाठी ने छुरा घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक एक सरकारी स्कूल के कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। स्कूल के बाहर दिनदहाड़े हुई इस घटना से मृतक बच्चे के परिजन सदमे में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
मामला दिल्ली के उस्मानपुर इलाके के गौतमपुरी का है। पुलिस के मुताबिक 9वीं का छात्र सुलतान बुधवार को अपने स्कूल के लिए निकला था। रास्ते में ही घात लगाकर उसके स्कूल के दूसरे छात्र बैठे थे। जैसे ही सुल्तान स्कूल की बाउंड्री के पास पहुंचा कुछ लड़कों ने उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसकी वजह से वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे पास के जगप्रवेशन चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायक पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच में स्कूल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली शुरु कर दी है। मृतक के एक सहपाठी के मुताबिक स्कूल में दो गुटों के बीच लड़ाई करवाने की वजह से सुल्तान की हत्या हुई है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से स्कूली छात्रों में हिंसा की प्रवृति बढ़ती जा रही है। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने खुलासा किया है कि स्कूल के ही एक छात्र ने दूसरी में पढ़ने वाले बच्चे की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी है। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि परीक्षा टालने और पीएमटी से बचने के लिए आरोपी छात्र ने यह कदम उठाया था
Published on:
16 Nov 2017 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
