30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या, DMK पार्षद सहित अन्य पर केस, 6 गिरफ्तार

Army Soldier Prabhu Murder Case: सीमा पर देश की सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगाने वाले जवानों को अपने गांव-घर में सुरक्षा नहीं मिल पाती। मामूली विवाद में सेना के जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है। ताजा मामला तमिलनाडु से सामने आया है।

2 min read
Google source verification
army_man_prabhu.jpg

Tamil Nadu: Army Soldier Beaten To Death By DMK Councillor, Case Filed

Army Soldier Prabhu Murder Case: पानी के टैंक के पास कपड़े धोने को लेकर हुए विवाद में सेना के एक जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। मामला दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु से सामने आया है। फौजी की पिटाई का आरोपी डीएमके पार्षद और उसके सहयोगियों पर लगी है। पुलिस में मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक जवान की पहचान 29 वर्षीय प्रभु के रूप में हुई है। प्रभु तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के रहने वाले थे। बीते दिनों छुट्टी लेकर वो अपने गांव पहुंचे थे। जहां 8 फरवरी की शाम पानी की टंकी के पास कपड़े धोने को लेकर सेना के जवान प्रभु और उनके बड़े भाई प्रभाकरण का स्थानीय डीएमके पार्षद चिन्नासामी और उनके सहयोगियों से झगड़ा हुआ था। झगड़े में सेना के जवान प्रभु और उनके भाई को आरोपी पक्ष ने जमकर पीटा। जिसके बाद इलाज के दौरान सेना के जवान प्रभु की मौत हो गई।


दोनों भाई सेना में, बड़े भाई का चल रहा इलाज

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवान प्रभु के बड़े भाई प्रभाकरण भी सेना में है। झगड़े के दौरान पार्षद और उसके सहयोगियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की, जिसके चलते प्रभु गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभु के बड़े भाई का अभी इलाज चल रहा है।

घर की महिला से शुरू हुआ था विवाद

घटना की जानकारी देते हुए नगरासमपट्‌टी पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल ने बताया कि 8 फरवरी को प्रभाकरण की पत्नी प्रिया (25) घर के पास बने वाटर टैंक पर अपने कपड़े धो रही थी। नागोजनाहल्ली नगर पंचायत के वार्ड एक के पार्षद आर. चिन्नासामी (50) ने पीने के पानी के टैंक के पास कपड़े धोने के लिए प्रिया को डांट लगाई। इसके बाद प्रिया और चिन्नासामी में विवाद होने लगा। प्रिया का साथ देने के लिए प्रभाकरण और उनके छोटे भाई प्रभु सामने आए। तब गांव वालों ने मिलकर मामले को किसी तरह सुलझा लिया।

घर पर पहुंचकर लोहे के रॉड से किया था हमला

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि झगड़े के कुछ देर बाद चिन्नासामी 8 लोगों को लेकर घर पहुंचा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इन आठ लोगों में चिन्नासामी के बेटे राजापांडी (30), गुरु सूर्यमूर्थी (26), गुनानीथि (23) भी शामिल थे। बाकी पांच चिन्नासामी के रिश्तेदार थे। हमले के दौरान प्रभु को सिर पर गहरी चोट पहुंची जिसके बाद उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।


आरोपी DMK पार्षद फरार, एक आरोपी पुलिस का जवान


मृतक के भाई प्रभाकरण की शिकायत पर नगरसमपट्टी पुलिस ने DMK नेता चिन्नासामी पर मर्डर केस दर्ज कर उसके बेटे राजापंडी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से चिन्नासामी फरार है। आरोपियों में शामिल गुरु सूर्यमूर्थी चेन्नई में पुलिस विभाग में पोस्टेड है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सेना के जवान भी पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ले रहे हैं। इससे पहले ऐसी ही एक घटना गुजरात से सामने आई थी। जहां बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने से रोकने पर सेना के जवान की बीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें - गुजरात: बेटी का वीडियो वायरल करने पर फटकारा तो BSF जवान की पीट-पीटकर हत्या