
राजधानी ट्रेन में अब तक की सबसे बड़ी चोरी
नई दिल्ली। मुंबई से दिल्ली आ रही अगस्त क्रांति राजनाधी एक्सप्रेस में चोरों ने सबसे बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर रेलवे के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। चोरों ने मंगलवार रात राजधानी ट्रेन में करीब 20 यात्रियों से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए। मामला सामने आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के होश उड़ गए। यात्रियों की शिकायत पर रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रेन के 7 कोट में यात्रियों से लूट
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी रेलवे परवेज अहमद ने बताया कि मंगलवार रात राजनाधी ट्रेन के 7 कोचों में लूट की वारदात हुई। यह घटना रतलाम और कोट स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। चोरों ने यात्रियों के बैग से सामान लूटने के बाद खाली बैग बाथरूम और पैंट्री कार में फेंक दिया था। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुचंने के बाद यात्रियों ने मामले की शिकायत जीआरपी से की। कुछ यात्रियों के मुताबिक ट्रेन में दो दिन पहले भी लूट की वारदात हो चुकी है।
कैसे दिया चोरी की वारदात को अंजाम?
प्रारंभिक जांच में पुलिस को लग रहा है कि पहले चोरों ने सभी कोच की रेकी की। इसके बाद उन्होंने यात्रियों के सामान को निशाना बनाया। वहीं दूसरी ओर यात्रियों को बेहोश करने का भी शक जताया जा रहा है।
ट्रेन के स्टाफ से भी होगी पूछताछ
वहीं मामले में सबसे बड़ी कमी ट्रेन की सुरक्षा में लगाए गए जीआरपी और आरपीएफ जवानों की लग रही है। पुलिस के मुताबिक जिस हिसाब से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि चोर ट्रेन के अंदर के हिस्से को अच्छी तरह जानते थे। उन्हें पता था कि चोरी करके कैसे बाहर निकलना है। मामले में ट्रेन में लगे सफाईकर्मी, पैंटरी के लोग और अन्य स्टॉफ के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
Updated on:
17 Aug 2017 04:07 pm
Published on:
17 Aug 2017 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
