20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने हरियाणा नंबर की ‘स्विफ्ट डिजायर’ कार से आए थे बदमाश

Bheem army chief Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वालों की जानकारी मिलनी शुरू हो गई है। पुलिस ने उस कारको बरामद कर लिया है जिससे हमलावर घटना को अंजाम देने आए थे। कार के मिलने के अलावा पुलिस ने चार सस्पेक्ट्स को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस उस कड़ी को भी इंवेस्टिगेट कर रही है कि कहीं भीम आर्मी के प्रमुख पर हुआ ये जानलेवा हमला असल में किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।

2 min read
Google source verification
azad_one_.jpg

देवबंद में हुआ था आजाद के काफिले पर फायरिंग

सहारनपुर के देवबंद में भीमआर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर बुधवार को हमला किया गया था और फायरिंग भी हुई थी। इस हमले में चंद्रशेखर आजाद घायल हो गए थे। गोली उनकी कमर के हिस्से को छूकर निकल गई। चंद्रशेखर आजाद अपनी फॉर्च्यूनर कार से देवबंद पहुंचे थे। गोलीकांड की घटना के बाद चंद्रशेखर आजाद को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गोली पीठ को छूकर निकल गई

बुधवार की शाम चंद्रशेखर आजाद की कार जैसे ही देवबंद पहुंची तभी अचानक उनकी गाड़ी पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोली उन्हें छू कर निकल गई। गोली की रगड़ से उन्हें चोट आई है। उनकी कार पर गोलियों के निशान आसानी से देखे जा सकते हैं।

सीसीटीवी फुटेज की इंवेस्टिगेशन स्टार्ट

पुलिस की अब तक की तफ्तीश में ये बात तो सामने आई है कि हमलावर किसी हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे। गोली चंद्रशेखर की पीठ में खरोंच पैदा करती हुई निकल गई। हालांकि चंद्रशेखर आजाद की हालत ठीक है और उनकी जान को कोई खतरा नहीं, लेकिन इस फायरिंग से उनकी कार के शीशे जरूर टूट गए। इसी बीच पुलिस ने चारो तरफ से सीसीटीवी फुटे-ज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

राजधानी से घर लौटते समय हुआ हमला


चंद्रशेखर पर हमले को अंजाम तब दिया गया जब वह दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। हमलावरों की कार उनकी कार के पीछे से आगे निकली और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिस कार पर हमलावर सवार थे वो हरियाणा के नंबर वाली गाड़ी थी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में चार राउंड गोली चली थी।

असली हमलावर की कर ली गई है पहचान?

एक समाचार एजेंसी को दिए अपने बयान में चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उन्हें ठीक से याद तो नहीं कि हमला करने वाले कौन हैं, हालांकि मेरे आदमियों ने उन्हें पहचान लिया है। हमला करने के बाद वो कार सहारनपुर की तरफ चली गई।

चंद्रशेखर ने बताया कि जिस वक़्त ये फायरिंग हुई उस समय कार में पांच लोग सवार थे जिसमें उनके छोटे भाई भी शामिल हैं। इतना तो साफ हो गया कि हमलावर सफेद रंग की कार पर सवार थे, और जो नंबर बताया जा रहा है वो किसी स्विफ्ट डिजायर का है।