
बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने फूंकी फसल
भितरवार.अभी किसान ओलावृष्टि की आपदा से जूझ रहे थे कि भितरवार के सिला गांव में रविवार को बिजली के तारों से निकली चिंगारी से दो किसानों की 5 बीघा गेहूं की फसल जल गई है।
विद्युत लाइन से निकली चिंगारी
जानकारी के अनुसार नगर के समीप स्थित विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिला में बनियातोर रोड़ पर किसान नारायण बाथम और दौलत बाथम के खेत में विद्युत लाइन की ङ्क्षचगारी निकल कर गिर गई जिससे आग लगी। थोड़ी ही देर में उग्र रूप धारण कर लिया।
एकत्र होकर खेत में जा पहुंचे किसान
आग की तेज लपटें देख किसानों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी और किसान एकत्रित होकर खेतों में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची
इधर, सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो किसानों में नाराजगी देखी गई। किसानोंं का कहना है कि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो ज्यादा नुकसान नहीं होता और समय पर आग पर काबू पा लिया जाता। दोनों किसानों की 10 बीघा खड़ी गेहूं फसल जलकर नष्ट हो गई है।
Published on:
27 Mar 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
