Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे को किडनैप करने की बात कह कर मांगे 1.30 लाख, किसान दंपती को बेटा स्कूल में पढ़ता मिला

मैंने तुम्हारे बच्चे को किडनेप कर लिया है। 1 लाख 30 हजार रुपए तत्काल डालो नहीं तो तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा। इस तरह का फोन एक किसान दंपती को खेत में काम करने के दौरान आया। परेशान होकर काम छोड़कर तत्काल अपने बच्चे को देखने स्कूल पहुंच गए।

2 min read
Google source verification
मैंने तुम्हारे बच्चे को किडनेप कर लिया है। 1 लाख 30 हजार रुपए तत्काल डालो नहीं तो तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा। इस तरह का फोन एक किसान दंपती को खेत में काम करने के दौरान आया। परेशान होकर काम छोड़कर तत्काल अपने बच्चे को देखने स्कूल पहुंच गए।

Cybercrime मैंने तुम्हारे बच्चे को किडनेप कर लिया है। 1 लाख 30 हजार रुपए तत्काल डालो नहीं तो तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा। इस तरह का फोन एक किसान दंपती को खेत में काम करने के दौरान आया। परेशान होकर काम छोड़कर तत्काल अपने बच्चे को देखने स्कूल पहुंच गए। स्कूल में अपने बेटे को पढ़ाई करते देखा तो मां व पिता ने बेटे को देखकर गले लगा लिया। मामले की शिकायत पिता ने पुलिस थाने में की।

शहर के एक स्कूल में पढ़ाई करता है छात्र

मामला बालोद शहर के एक स्कूल में पढ़ाई करने वाले ग्यारहवीं के छात्र का है। उनके पिता के मोबाइल पर मंगलवार सुबह 11 बजे कॉल आया और धमकी भरे शब्दों में गाली देते हुए उनके बेटे के किडनेप होने की बात कही। मामले की जानकारी स्कूल में जाकर प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने स्कूल में पढ़ाई कर रहे उनके बेटे को बुलाया मां व पिता अपने बेटे को देख संतुष्ट हो गए।

यह भी पढ़ें :

भगवान शालिग्राम और देवी तुलसी का विवाह रचाया, शुरू होंगे मांगलिक कार्य

पुलिस का लगाया था आईडी

ठग ने अपने कॉलर आईडी में अन्य देश के पुलिस अधिकारी की तस्वीर लगाई थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

तीन दिन पहले वीडियो कॉलिंग में न्यूड होकर की ठगी

ठगी की बात करें तो तीन दिन पहले जिले के 55 साल के व्यक्ति खूबसूरत हसीना के चक्कर में पड़ गए थे। वीडियो कॉलिंग कर खुद न्यूड हुई और बुजुर्ग को भी अर्धनग्न होने कहा। जैसे ही बुजुर्ग युवती की बातों में फंसा तो वीडियो कॉलिंग की रिकॉर्डिंग कर ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। इसके एवज में 3 लाख 53 हजार रुपए मांगे। डर की वजह से दे भी दिया।

यह भी पढ़ें :

शक्कर कारखाना में चल रहा मेंटेनेंस, इस बार भी गन्ने की रहेगी कमी, किसानों का धान के कारण घटा रुझान

फर्जी कॉल से बचें, झांसे में भूलकर न आएं

अब फ्रॉड लोग ठगी अलग- अलग तरीके अपना रहे हैं। कुछ दिनों में जिले में ठगी के कई मामले आए हैं। पुलिस ठगी रोकने लगातार जागरुकता अभियान चला रही है। मोबाइलधारक भी फोन का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। फर्जी कॉल आए और लालच दे तो उनके झांसे में न आए। खाता खाली भी हो सकता है।

पुलिस चला रही स्कूल, कॉलेज में जागरुकता अभियान

इधर जिला पुलिस व साइबर सेल की टीम गांव-गांव में स्कूलों व कॉलेजों में जाकर ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को इस तरह के अपराध से बचने के उपाय व जागरूक कर रहे हैं। हालांकि की जागरुकता अभियान के बाद भी कई लोग जागरूक नहीं हो रहे है।

अनजान कॉल के झांसे में न आए

बालोद एएसपी अशोक कुमार जोशी ने कहा कि इस तरह की फर्जी कॉल के झांसे में न आए। कॉल आए तो तत्काल पुलिस को जानकारी दे। कोई भी ओटीपी पूछे तो भूलकर न दें।