24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार तो बच गया, अगली बार नहीं बचेगा’, चंद्रशेखर आजाद को फेसबुक पर दी गई थी धमकी

Bhim army chief Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने अमेठी से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। इसी ने फेसबुक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा था कि इस बार तो चंद्रशेखर आजाद बच गया लेकिन अगली बार नहीं बचेगा।

3 min read
Google source verification
azad.jpg

चंद्रशेखर पर हमले वाले दिन यानी बुधवार की शाम से ही यह सवाल सभी के जेहन में उठ रहा था कि भीम आर्मी के मुखिया को कौन मारना चाहता है? कयासों का सिलसिला चल ही रहा था और पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई थी। हमले में इस्तेमाल कार तक बरामद कर ली थी।

इतना ही नहीं पुलिस के हत्थे कुछ संदिग्ध भी लग चुके थे, लेकिन एक बात सवाल बनकर आजाद से लेकर पुलिस के आला अफसरों तक को हैरान परेशान और बेचैन कर रही थी कि आखिर कौन है जिसने चंद्रशेखर आजाद के काफिले और चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला किया था।

फेसबुक पोस्ट से मिला क्लू

पुलिस के इंवेस्टिगेशन के बीच एक फेसबुक पोस्ट के सामने आने से इस मामले पर रहस्य का पर्दा डालने का काम किया। क्योंकि उस पोस्ट में लिखा था कि इस बार तो चंद्रशेखर बच गया अगली बार नहीं बजेगा। जब पुलिस ने इस फेसबुक आईडी को खंगालना शुरू किया तो उसके हाथ अमेठी के एक लड़के के गिरेबां तक जा पहुंचे जो “क्षत्रिय ऑफ अमेठी” के नाम से फेसबुक आईडी को चला रहा था। क्योंकि इसी आईडी से ही फेसबुक पर जो पोस्ट किया गया था उसमें चंद्रशेखर आजाद को मारने की धमकी दी गयी थी।

पोस्ट लिखने वाला हुआ अरेस्ट

उसी पोस्ट में बुधवार को चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी ली गई थी। जिस पर लिखा गया था कि इस बार तो बच गया अगली बार नहीं बचेगा। पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वो अमेठी में गौरीगंज इलाके में रहता है।

पुलिस ने उस शख्स को पकड़ तो लिया लेकिन अभी तक आजाद को मारने का मकसद और इस पूरे मामले को इस तरह उलझाने का क्या इरादा है, ये साफ नहीं हो सका। जिसने फेसबुक पोस्ट लिखी क्या वो भी हमले की साजिश में शामिल था या फिर उसका काम सिर्फ फेसबुक पोस्ट लिखकर ध्यान खींचना भर था। पुलिस इस सिलसिले में उस लड़के से पूछताछ कर रही है।

पेट को छूकर निकली थी गोली
बुधवार की शाम देवबंद में चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग हुई थी और उस फायरिंग में चली चार गोलियों में से एक गोली चंद्रशेखर आजाद के पेट को छूती हुई निकल गई थी। रावण के कमर में गोली लगी और वो बच गए। जिस वक्त हमला हुआ रावण उस समय अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पांच लोगों के साथ सहारनपुर जा रहे थे।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

हमले की इत्तेला मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और कुछ संदिग्ध लोगों के साथसाथ सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किएहैं जिनमें हमलावरों केहोने का शक जताया जा रहा है। इसी बीच पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया जिस पर सवार होकर हमलावरों ने रावण पर गोली चलाई थी।

फेसबुक पर पहले भी दी गई थी चंद्रशेखर आजाद को धमकी

पुलिस ने जब फेसबुक पोस्ट को गहराई से खंगाला तो एक दो दिन पहले की भी एक पोस्ट बरामद हुई, जिसमें चंद्रशेखर आजाद को मारने की धमकी दी गई थी। उस पोस्ट में लिखा था कि चंद्रशेखर आजाद को जब भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे। वो भी दिन दहाड़े बीच चौराहे पर। दोनों पोस्ट वायरल हैं, पुलिस ने इस सिलसिले में रिपोर्ट लिखने के बाद जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस इसलिए भी तेजी दिखा रही है क्योंकि ये संगीन मामला एक सियासी पार्टी के प्रमुख से जुड़ा है, लिहाजा बात का बतंगड़ बनते ज़्यादा देर नहीं लगेगी।