क्राइम

ड्रम के अंदर मिली तीन सिर कटी लाशें, एक महिला और दो बच्चियां शामिल, ऐसा खौफनाका था नजारा

ड्रम के अंदर सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई है।

less than 1 minute read
ड्रम के अंदर मिली तीन सिर कटी लाशें, एक महिला और दो बच्चियां शामिल, ऐसा खौफनाका था नजारा

नई दिल्ली। हरियाणा से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। भिवानी में एक ड्रम से तीन सिर कटी लाशें मिलने से सनसनी मच गई है। इन लाशों में दो बच्चियां और एक महिला शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

यह है पूरा मामला...

घटना रोहतक रोड पर स्थित खरक गांव की है। पुलिस के मुताबिक, गांव के सरपंच ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि नहर के पास एक ड्रम के अंदर तीन शव पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब ड्रम में देखा तो तीन लाशें पड़ी थीं, लेकिन किसी के सिर नहीं थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल भेज दिया। थाना के कार्यकारी प्रभारी एसआई प्रेम सिंह चौधरी ने बताया कि तीनों शवों के सिर गायब हैं। ऐसे में उनकी पहचान नहीं हो पाई। हालांकि उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि में एक शव 10 साल के करीब लड़की का है और एक दो साल के करीब बच्ची का है। जबकि, एक शव 27-28 साल की महिला का है। फिंगर प्रिंटस के माध्यम से शवों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अब तक नहीं हुई शव की पहचान

पुलिस को उम्मीद है कि फिंगर प्रिंटस के जरिए लाशों की पहचान हो जाएगी। लेकिन, अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगी। इतना ही नहीं किसी ने अब तक इन तीनों के गायब होने की सूचना तक नहीं दी है। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Published on:
28 Dec 2018 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर