गुरूग्राम। हरियाणा से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 5 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी हरियाणा के गुरुग्राम से हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नाइजीरियाई और आइवरी कोस्ट नागरिकों के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को गुरुग्राम में इफको चौक के पास पकड़ा है।