
Supreme Court
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट उन्नाव रेप केस में कल यानी गुरुवार को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता0वी गिरि ने इस केस को उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की थी।
उन्नाव दुष्कर्म केस में सरकार और पुलिस प्रशासन के साथ न्यायपालिका भी सक्रिय हो गई है। भारत के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। सीजेआई ने सेक्रेटरी जनरल को उन्नाव केस में हस्तक्षेप करने और उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
मुख्य न्यायधीश ने सेक्रेटरी जनरल से इस केस में लोकल पुलिस और जिला जज की भी सहायता लेने को कहा है। सीजेआई ने यह रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर-भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
वहीं, सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर समेत 10 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
उन्नाव रेप केस पर खुली अदालत में बोल रहे सीजेआई ने कहा कि अखबार में पढ़ा कि सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा। सीजेआई ने कहा कि खत के बारे में उनको मंगलवार को ही बताया गया। उन्नाव रेप केस पर अदालत में कल होगी सुनवाई।
सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर लिखे गए पत्र को लेकर न्यायालय की रजिस्ट्री से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
आपको बता दें कि उन्नाव रेप केस में पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा था। इस पत्र में बताया गया था कि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर अपने लोगों से उनके परिवार को धमकी दिलवा रहा है।
सीजेआई को लिखे इस पत्र में लिखा है कि 7 जुलाई 2019 को आरोपी शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह, विधायक के भाई मनोज सिंह सेंगर और कुन्नू मिश्रा ने उनके घर आकर उनको धमकाया था। इस पत्र में पीड़िता की मां की ओर से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया गया था।
उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की चाची के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके चाचा को बुधवार को 12 घंटे की पैरोल दी है। पुलिस रायबरेली जेल से उनके चाचा को लेकर सीधे शुक्लागंज के गंगाघाट पहुंच रही है। अंतिम संस्कार के बाद चाचा को फिर रायबरेली जेल भेज दिया जाएगा।
जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया, "दुष्कर्म पीड़िता के चाचा को हाईकोर्ट से एक दिन के पैरोल की स्वीकृति मिली है। पीड़िता के चाचा अंतिम संस्कार के लिए घाट पर पहुंचेंगे। वे बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पैरोल पर रहेंगे। उधर पीड़िता की चाची का शव भी उन्नाव के माखी गांव पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। जिला प्रशासन ने रास्ते के साथ ही घाट पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
Updated on:
31 Jul 2019 10:42 pm
Published on:
31 Jul 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
