
बीजेपी सांसद ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया हमले का आरोप।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की सूचना है। इस झड़प में आठ लोगों के घायल होने की खबर है। यह मामला पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना क्षेत्र की है। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है।
ब्रिगेड परेड मैदान में ऐतिहासिक रैली
बता दें कि आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में बीजेपी की ऐतिहासिक रैली है। दोपहर दो बजे विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस रैली के जरिए पीएम मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश करेंगे।
बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती
ब्रिगेड परेड मैदान में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंच गए हैं। आज वह पीएम मोदी की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होेंगे। मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।
Updated on:
07 Mar 2021 01:01 pm
Published on:
07 Mar 2021 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
