16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेटस बना वाहनों पर नंबर की बजाय सरनेम लिखना

दुर्घटना के बाद पकड़ में नहीं आते ऐसे वाहनपुलिस भी चेकिंग के दौरान नहीं करती ऐसे वाहनों पर कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Morena News, Morena Hindi News, Mp News, Morena, Bike, Status, Police, No Action

बाइक पर नंबर की बजाय लिखी चौपाई।

मुरैना. इन दिनों वाहनों पर प्लेट पर नंबर की बजाय स्लोगन व जाति बगैरह का नाम लिखना स्टेटस बन गया है। दुर्घटना के बाद वाहनों पर नंबर न होने से अक्सर ऐसे चालक मौके से फरार हो जाते हैं और पकड़ में नहीं आ पाते। वहीं शहर में पुलिस के चेकिंग पॉइंट पर भी इन वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं होती।
विदित हो शहर की यूथ लॉबी के बीच बाइक व स्कूटर पर प्लेट पर नंबर की जगह श्लोगन या जाति लिखने की होड़ सी लगी है। एक ने लिखवाया तो दूसरा भी उस पर कुछ और अच्छा लिखवाने का प्रयास करता है जबकि उस प्लेट पर सिर्फनंबर डाला जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। जब कभी एक्सीडेंट करने के बाद ऐसे वाहन मौके से भाग जाते हैं और इनको चिन्हिंत नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनकी प्लेट पर नंबर ही नहीं होता है। विडंवना तो तब और अधिक होती है जब पुलिस के चेकिंग पॉइंट पर खड़ा स्टाफ ऐसे वाहनों को रोकता नहीं हैं। जबकि ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाईकरनी चाहिए जिससे और लोग भी इस तरह का दुस्साहस न कर सकें। शहर में इन दिनों नए लुक की गाडिय़ां चाहे वह बुलेट हो या फिर अन्य कंपनी की गाड़ी, अक्सर यूथ ही ज्यादातर नियमों की अनदेखी कर रहा है।
कथन
यातायात पुलिस ऐसे वाहन जिन पर नंबर नहीं पड़ा है प्लेट पर और कुछ भी लिखा होगा, उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
हरिवंश कन्हौआ, डीएसपी, यातायात
सड़क निर्माण से कृषि मण्डी में आवागमन हुआ सहज
मुरैना. कृषि उपज मण्डी में अब फसल लेकर आने वाले वाहनों का आवागमन सहज हो गया है, क्योंकि अब यहां प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक डामर की नई सड़क का निर्माण करा दिया गया है। सड़क का निर्माण अभी दो-चार दिन के भीतर ही हुआ है। इससे पहले मण्डी में प्रवेश द्वार से अंदर तक ऊबड़-खाबड़ सड़क पर वाहनों का चलना कठिन रहता था। सड़क बन जाने के बाद गुरुवार को गेहूं से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली व फसल लेकर आने वाले ट्रक निर्बाध रूप से अंदर-बाहर आ जा रहे थे। इससे मण्डी में आने वाले किसान भी राहत महसूस कर रहे थे। हालांकि कुछ लोग सड़क की गुणवत्ता को लेकर शंका जाहिर कर रहे थे। उनका कहना था कि सड़क अधिक समय तक नहीं टिकेगी।