
डबरा. गर्मी चरम पर है बावजूद इसके सिविल अस्पताल ने गर्मी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किए है । अस्पताल में आने वाले मरीज गर्मी में बेहाल बने हुए है प्रसूता वार्ड में कई पंखे खराब है और कूलर बंद पड़े है। पानी नहीं होने से अस्पताल के शौचालयों में पानी तक नहीं है और चिलर प्लांट के खराब होने की वजह से गर्म पानी पीने को मजबूर है।
पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने और बार बार कहने के बाद भी सीएमएचओ द्वारा व्यवस्था नहीं किए जाने को लेकर अस्पताल से जुड़े युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चंदा कर सुबह ८ बजे से दोपहर १ बजे तक की ओपीडी के दौरान स्वयं ठंडा पानी पिलाने का काम कर रहे है। इसके बाद भी सिविल अस्पताल प्रबंधन लापरवाह बना है। कई माह से बाटर कूलर खराब है और अस्पताल में पानी की व्यवस्था नहीं होने से पीने के पानी के लिए भी मरीज भटक रहे है।
डॉक्टरों ने अपने लिए ओपीडी कक्ष में एसी लगा रखा है और मरीज गर्मी में कूलर नहीं लगे होने से बेहाल है। मंगलवार को भर्ती वार्ड में उल्टी दस्त के मरीज भर्ती थे लेकिन कूलर नहीं होने के अलावा भर्ती वार्ड में चार में से तीन पंखे बंद है। पत्रिका ने मंगलवार को पहुंचकर सिविल अस्पताल का जायजा लिया तो स्थिति अस्पताल काफी दयनीय देखी गई। न भर्ती वार्ड में कूलर चलता मिला ना ही प्रसूता वार्ड में कूलर चालू थे हालांकि शो पीस की तरह लगे हुए जिनमें से पानी की मोटरें गायब थी और सभी कूलर खराब पड़े हुए थे। प्रसूता वार्ड में भर्ती प्रसूताएं पंखे बंद होने की वजह से गर्मी से बचाव के लिए हाथ का पंखा और जच्चा बच्चा कार्ड का सहारा लेकर हवा करते हुए देखी गई। उन्होंने बताया कि सभी पंखे बंद है जिससे गर्मी में बेहाल बने हुए है। हाथ का पंखा लेकर गर्मी से राहत पाने का प्रयास करते है। नर्स और डॉक्टरों को कई बार पंखे और कूलर नहीं चलने के बारे में बताया जा चुका है। वहीं अस्पताल में कुछ युवाओं ने पेयजल की व्यवस्था शुरू की मगर फिर भी अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के लिए ठंडे पानी का इंतजाम नहीं किया।
इस संबंध में मुझे जानकारी है कि वहां पानी की व्यवस्था नहीं है जिसके लिए सीबीएमओ को कहा गया है कूलर पंखे भी बंद है तो जानकारी ली जाएगी।
प्रदीप कुमार शर्मा, एसडीएम डबरा
अस्पताल में पानी की व्यवस्था नहीं होने से पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है वाटर कूलर खराब होने से ठंडा पानी भी नहीं मिल पाता है। शौचालय में भी पानी नहीं है बदबू आ रही है। नर्स और डॉक्टरों से कहा गया है ।
विद्याबाई, प्रसूता की मां
पंखे कूलर तक नहीं चल रहे है हमारे वार्ड में एक ही पंखा चल रहा है जिससे गर्मी बनी हुई है हाथ का पंखे का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाने का प्रयास कर रहे है कूलर लगे है पर एक भी चालू नहीं है।
पार्वती बाई, प्रसूता की सास
Published on:
02 May 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
