
रोमांचक मुकाबले में अलीगढ़ ने शिवपुरी इलेवन को 4 रन से हराया
ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस जीतकर अलीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 122 रन रन बनाए। इसमें अलीगढ़ से मोहम्मद अलतस्मस 37, अभिशान 17 व अयान शेख ने 15 रन बनाए।
शिवपुरी की ओर से रवि ने 3, आशुतोष व विक्रांत ने 2-2 विकेट लिए। जबाव में खेलने उतरी टीम शिवपुरी इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। टीम शिवपुरी इलेवन की पूरी टीम 119 रन पर ऑल आउट हो गई और 4 रन के मामूली अंतर से हार गई। इशानमुति उररब को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। दूसरा मैच झांसी व अलीगढ़ की बी टीम के बीच हुआ जिसमें पहले खेलते हुए झांसी की टीम 66 रन पर ऑल आउट हो गई और अलीगढ़ की टीम ने महज 12 ओवरो में ही लक्ष्य पूरा कर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में कुलदीप को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
Published on:
08 Feb 2021 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
