उप चुनाव: मतगणना भी हुई, नौ को परिणाम होंगे घोषित Peaceful polling for 10 punch wards in Dabra and 12 punch wards in Bhitarwar, news in hindi. mp news, dabra news
डबरा. पंचायतों में रिक्त पंच वार्डो के लिए उप चुनाव गुरुवार को कराए गए। डबरा में 10 पंच वार्ड के लिए व भितरवार में 12 पंच वार्डो के लिए मतदान कराया गया। शाम को मतगणना भी हो गई। अब शुक्रवार को रिजल्ट घोषित किया जाएघा। इधर, निर्वाचन को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए थे, जो मतदान केन्द्रों की निगरानी बनाए हुए थे। डबरा में 10 पंच वार्डो के लिए 68.4 फीसदी मतदान हुआ। मतदान करने में पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। पुरुष मतदाता 72 फीसदी, व महिला मतदाताओं की संख्या 63.9 फीसदी रही है। सुबह के समय सर्दी के कारण मतदान की गति धीमी थी। लेकिन दोपहर में मतदान की गति ने जोर पकड़ा।
डबरा में इकोना पंचायत के वार्ड क्रं2 व 6, गिजौरा पंचायत के वार्ड क्रं7, जरगांव की पंचायत की वार्ड 4, समूदन का वार्डक्रं.10, कैथोदा पंचायत की वार्ड 11, चितावनी वार्ड क्रं.8 व खड़बाई के वार्ड क्रं.2 व 9 में पंच के लिए मतदान कराया गया। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतगणना मतदान केन्द्रों पर ही कराई गई। हालांकि अभी विजेता पंच के नाम की घोषणा नहीं की गई है। मतपत्रों की पेटी जनपद पंचायत में बनाए गए स्टॉक रूम में जमा करा दी गई है।
9 जनवरी को होगा सारणीकरण
हालांकि मतदान केन्द्रों पर मतपत्रों की गिनती कराई जाकर मतगणना पूरी हो गई है। 9 जनवरी को सारणीकरण किया जाकर विजेता पंच के नाम की अधिकृत घोषणा की जाएगी। नायब तहसीलदार कमलङ्क्षसह कोली ने बताया कि भितरवार में 12 पंच वार्ड के लिए मतदान कराया गया। 69.95 फीसदी मतदान हुआ, इसमें पुरष मतदाता 70.28 व महिला मतदाता की संख्या 69.57 फीसदी रही। बनियातौर पंचायत वार्ड क्रं7 व 10, भरथरी में वार्ड कं्रं.13 व 15, देवगढ़ पंचायत में वार्डक्रं.7,11, और 12, गड•ाार में वार्ड 11, किठोंदा पंचायत के वार्ड क्रं2. व 4, फतेहपुर के वार्ड कं्र.9, और मुसारी गांव के वार्ड क्रं.14 में पंच के लिए चुनाव कराए गए।
350 पंच निर्विरोध
डबरा में मुख्य चुनाव के दौरान 527 पंच वार्ड रिक्त रह गए थे। उप चुनाव के दौरान भी 167 पंच वार्ड अभी भी रिक्त रह गए है। इन पंच वार्डो में किसी ने भी पंच बनने के लिए नाम निर्देशन फॉर्म जमा नहीं किए है। जबकि 350 वार्डो में पंच के लिए एक- एक नाम रह जाने से उन वार्डो में पंच निर्विरोध हो गए है। अधिकृत घोषणा की जाना है। यहां बता दे कि डबरा में कुल 58 पंचायतें है। 1152 पंच वार्ड हैं। जून माह में हुए चुनाव में 527 पंच वार्ड रिक्त रहे गए थे और करीब 600 पंच निर्विरोध घोषित हुए थे।