दमोह जिले में जिनके 75 या उससे ऊपर अंक आए हैं, सरकार ने माना है कि आप लोग बहुत प्रतिभाशाली हैं। आप लोगों में आगे बढऩे और पढऩे की असीम संभावनाएं हैं। यदि आप लोगों के हाथ में लैपटॉप सरकार देगी तो आप निश्चित रूप से भविष्य में कुछ कमाल कर जाएंगे, इसलिए सरकार यह लैपटॉप दे रही हैं। यह बात राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस दमोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2025 के अंतर्गत विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय के लिए अंतरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा लैपटॉप के लिए राशि मिल रही है लैपटॉप जरूर खरीदें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल सहित अन्य की मौजूदगी रही।
पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा सरकार आपके खाते में पैसे डाल रही हैं, जिन बच्चों को लैपटॉप अच्छा लैपटॉप खरीदना हो कुछ पैसे मिलकर अच्छा लेपटॉप खरीद सकते हैं। सरकार आपके लाभ के लिए पैसे दे रही है। उन्होंने कहा स्कूटी, साइकिल आदि सुविधाए सरकार इसलिए देती है ताकि आप अपनी पढ़ाई बहुत बेहतर तरीके से करें, सरकार बहुत सुविधा दे रही है आप इन सुविधाओं का पूरा का पूरा लाभ लेंगे तो आप निश्चित तौर से भविष्य और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कंप्यूटर जैसी तकनीक का उपयोग करके आप अपने आपको और आगे बढ़ा सकते हैं। मलैया ने कहा आप कंप्यूटर जरूर खरीदें, जरूरतमंद लोगों को कंप्यूटर खरीदने की कमी पड़े तो मैं विधायक निधि से पैसे देने तैयार हूं।भोपाल स्तर से मुख्यमंत्री ने जिले की कक्षा 12 वीं की नवजागृति विद्यालय की छात्रा गार्गी अग्रवाल को लेपटॉप का वितरण किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय दमोह के छात्र भानू प्रताप को भी राशि हस्तांतरित की गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 1096 विद्यार्थियों को लेपटॉप क्रय करने के लिए राशि का हस्तांतरित मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर एसडीएम दमोह आरएल बागरी, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा सहित विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे।
Published on:
05 Jul 2025 02:08 am