
दमोह. हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में फेल कर गए बच्चों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें फिर से मौका देने के लिए शिक्षा विभाग ने रुक जाना नहीं योजना के तहत पोर्टल ओपन कर दिए है। जिसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए है, जो ३१ मई तक चलेंगे। ऐेसे में फेल कर गए 1५५३९ बच्चों को एक बार फिर से वापसी का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं इन बच्चों की तैयारी तक की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। विभाग को उम्मीद है कि 90 प्रतिशत बच्चे इसमें सफलता प्राप्त कर लेंगे।
रुक जाना नहीं योजना के तहत फेल हुए विद्यार्थियों को दोबारा मौका देने के लिए मप्र स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट पर लिंक ओपन कर दी गई है। जिसमें ३१ मई तक ऐसे बच्चों को रजिस्ट्रेशन कराना है, जो एक से लेकर 6 विषयों में फेल कर गए हैं। यहां बच्चों को प्रति विषय के हिसाब से फीस भी अदा करना होगी। स्कूलों के माध्यम से भी यह रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे है।
शिक्षा विभाग के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन हो जाएंगे। उनकी उक्त विषय को लेकर कक्षाएं शुरू हो जाएगी। जिसमें एक्सपर्ट टीचर्स द्वारा इन बच्चों को शिक्षित किया जाएगा। साथ ही जरूरी टिप्स दिए जाएंगे। जिसके की उक्त विषय की परीक्षा में पास कर सकें। बताया जा रहा है कि जून में यह परीक्षा होगी, जिसमें बच्चों को एक और मौका मिलने जा रहा हैं। इसीलिए, छात्रों को अभी एक और बार कोशिश कर लेना चाहिए।
तीन में पास तो मिलेगा आगे का मौका
फेल कर गए बच्चों को निराशा से दूर करने के लिए इस योजना के तहत अनेक लाभ भी दिए जा रहे हैं। ऐसे में यदि दो विषय में फेल है और दो में से एक विषय में वह पास कर जाता है तो उसे अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा। साथ ही बीच मेें एक बार और एक पेपर हल करने रजिस्ट्रेशन कराने की पात्रता मिलेगी। इसी तरह 6 विषयों में फेल बच्चे को भी एक बार में कम से कम 3 विषयों में पास करने और 3 विषय में दूसरी बार में पास करने की पात्रता होगी। इस तरह आसानी से फेल हो गए बच्चे इसमें मेहनत कर पास कर सकते हैं।
-रिजल्ट बिगड़ा, भविष्य नहीं होने देंगे खराब
डीइओ एसके नेमा का कहना है कि प्रदेश में दमोह का रिजल्ट हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में सबसे खराब रहा है, लेकिन हमारे द्वारा फेल कर गए बच्चों का भविष्य खराब नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए रुक जाना नहीं के तहत बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। उम्मीद है कि इसमें 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को सफलता मिलेगी। जिसका कारण हमारे शिक्षकों द्वारा उक्त विषयों पर बच्चों को पूरी तरह पक्का किया जाएगा। अभी हमारा पूरा फोकस इसी पर होगा, जिसके लिए विभाग द्वारा शिक्षकों के चयन और समाधान कक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
फैक्ट फाइल
५४८५ विद्यार्थी 12वीं में फेल हुए।
११०२ विद्यार्थी १२वीं प्राइवेट में।
६४६३ विद्यार्थी १०वीं में फेल हुए।
२४८९ विद्यार्थी १०वीं प्राइवेट में।
१५५३९ के पास फिर से परीक्षा का मौका।
३१ मई तक रजिस्ट्रेशन की डेट
Updated on:
11 May 2025 11:17 am
Published on:
11 May 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
