25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉकी फीडर सेंटर दमोह की टीम ने जीता रजत पदक

बालक एवं बालिका 18 वर्ष संभाग स्तरीय हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता- खेल अधिकारियों ने सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

less than 1 minute read
Google source verification
18 year division level hockey feeder center competition in damoh

18 year division level hockey feeder center competition in damoh

दमोह. हॉकी टीम ने 11 से 15 अप्रैल तक जबलपुर में आयोजित बालक एवं बालिका 18 वर्ष संभाग स्तरीय हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता में दमोह की बालिकाओं ने तीसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही बालक वर्ग भी चौथे स्थान पर रहा। जिन्हें खेल अधिकारी ने स्थानीय एसपीएमन नगर के खेल मैदान में सम्मानित किया।
दमोह की बालिकाओं ने कटनी को 4-0 से हराया और तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम की जीत में कप्तान रितिका विश्वकर्मा, सामिया अंजुम, दिव्या ठाकुर, रागिनी बाल्मीकि, शृष्टि जैन, फरहा परवीन, आकांशा पटैल, राखी वंशवर्ती, ज़ोया अंजुम, मुस्कान का सराहनीय खेल रहा। बालक वर्ग में दमोह को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।
जिसमें कोच रियाज़ उददीन राईन ने बताया कि हमारी दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। और आगे हमारा प्रयास रहेगा इससे अच्छा प्रदर्शन कर प्रतियोगिताओं में विजेता बनकर हमारी टीम दमोह को गौरवांवित करेगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी आशीष पाण्डेय ने बालिकाओं को मैडल पहनकर सम्मानित किया।
टीम कोच रियाज उददीन राईन को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि आगे इससे बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा और दमोह का नाम
रोशन होगा।
दमोह की इस उपलब्धि पर हॉकी संघ से ललित नायक, हरिशंकर यादव, राजेश सालोमन, राजीव खोसला, फैयाज़ खान, किशन सींग, भ्रगुदत्त शर्मा, अतुल तिवारी, विकास जैन, शेख अंसार, अमित ठाकुर, तरुण नामदेव, तन्मय विवियन, फीरोज खान, इमरान खान, अब्दुल सिराज, जुबेर खान, जावेद खान, तौफीक खान आदि ने टीम के बेहतर प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान सभी खिलाडिय़ों को एक-एक हॉकी भी प्रदान की गई।