
5 children infected in Rasilpur women contact
दमोह/ हटा. रसीलपुर की 60 वर्षीय महिला की कोरोना चैन बढ़ती जा रही है। सोमवार को 11 सदस्यों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 6 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें 3 साल से लेकर 13 साल तक के बच्चे हैं। 3 साल की बच्ची की मां पहले ही पॉजीटिव पाई गई थी।
रसीलपुर महिला के पॉजीटिव आने के बाद इसकी बहू व नाती कुटरी कांटेक्ट पॉजीटिव पाए गए थे। जिसके बाद पति व एक लड़का पॉजीटिव पाया गया। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 5 बच्चों की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। जिनकी उम्र क्रमश: 3 साल, 4 साल, 6 साल, 8 साल व 13 साल है। रसीलपुर के एक ही परिवार के बच्चों की संख्या 8 थी, जिनमें से 5 बच्चों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप की स्थिति है। क्योंकि जो पांच बच्चे संक्रमित हैं, उनमें से उनके माता पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है, ऐसे में बच्चों को जिला अस्पताल में माता-पिता से अलग रखने की चुनौती बनी हुई है। 3 साल की बच्ची की माता पहले से पॉजीटिव है, यह बहू है, जो कुटरी के कांटेक्ट के साथ पॉजीटिव पाई गई थी। संक्रमित बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
कचनारी और रनेह के सैंपल नहीं
16 मई को जो बस हटा पहुंची थी, उसमें 53 यात्री शामिल थे, 20 लोग रसीलपुर के व 4 कुटरी के एक ही परिवार के थे। जिनके सैंपल तो लिए जा चुके हैं। रसीलपुर की महिला का कांटेक्ट की चैन लंबी होती जा रही है, जिससे कचनारी व रनेह गांव में भेजे गए लोगों के सैंपल लेने की बात भी उठने लगी है।
Published on:
27 May 2020 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
