
जिले में हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, ग्वालियर में संख्या 1235
दमोह. शहर में सोमवार को एक साथ 9 कोरोना मरीज पॉजीटिव पाए गए हैं। महावीर वार्ड की कांटेक्ट हिस्ट्री में 5 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं सिविल वार्ड नंबर 4 में तीन मरीज सामने आए हैं।
महावीर वार्ड में पहला मरीज सामने आने के बाद इसी परिवार के एक सदस्य की पॉजीटिव रिपोर्ट रविवार की रात में आ गई थी। इसके बाद सोमवार को 4 सदस्यों के अलावा पुराना थाना पर रहने वाले मैनेजर की भी पॉजीटिव हिस्ट्री आई है, जिससे यह इलाका अब नया कंटेनमेंट जोन व बफर क्षेत्र बनाया जा रहा है। महावीर वार्ड में जो मरीज सामने आया है वह सामाजिक रूप से घुला मिला है। इनके व्यवसाय भी अधिक लोगों के संपर्क से संचालित हो रहे हैं। जिससे इस मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री लंबी है, पारिवारिक सदस्यों की संख्या भी अधिक है। जिसमें कई मरीज संदिग्ध बताए जा रहे हैं। सिविल वार्ड नंबर 4 में पॉजीटिव आए पहले मरीज के माता-पिता व पत्नी भी पॉजीटिव पाई गई है।
यह चारों सिविल वार्ड के मंदिर में नियमित जाते रहे। इनका दूसरे लोगों से अधिक मिलना जुलना रहा है। जिससे यहां की कांटेक्ट हिस्ट्री भी 100 से अधिक पार जाने की संभावना है। आरआरटी सर्वे दल कांटेक्ट हिस्ट्री का सूचीकरण कर रहे हैं। शहर के आठ मरीजों के अलावा 9 वां मरीज फुटेराकलां में सामने आया है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन इनके परिवार में निधन हो जाने के कारण बाहर से लोगों का आना-जाना लगा रहा है। जिनकी तबियत खराब थी, सेंपल लिया गया जो पॉजीटिव पाया गया है। फुटेराकलां के मरीज की भी कांटेक्ट हिस्ट्री लंबी होने की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
20 Jul 2020 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
