हटा के
दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के सिमरी बरौदा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों के घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक अमित पिता नारायण अहिरवार 14 वर्ष अपने साथियों के साथ आम बटोरने के लिए खेत गया था। अचानक तेज गरज चमक के साथ बिजली तड़की। कुछ बच्चे अपने घर चले गए, लेकिन मदन पिता कमोदा अहिरवार 15 एवं अनिल पिता बहादुर अहिरवार 17, अमित अहिरवार पिता नारायण उम्र 14 वर्ष निवासी सिमरी आंधी से गिरे आम बटोर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीनों झुलस गए। जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां मदन अचेत अवस्था में पड़ा पाया। जबकि दो बच्चे घायल मिले। परिजनों के द्वारा घायलों को निजी वाहन से सिविल अस्पताल हटा लाया गया, जहां मदन को ड्यूटी डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मदन के सीने में बिजली गिरने के अलग से निशान देखे गए। कपड़े छत बिछित हो गए। वही पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।
Updated on:
15 Jun 2025 02:25 am
Published on:
15 Jun 2025 02:24 am