scriptतीन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, पुलिस के लग्जरी वाहन ने रौंदी बाइक, तीन युवकों की मौत | Patrika News
दमोह

तीन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, पुलिस के लग्जरी वाहन ने रौंदी बाइक, तीन युवकों की मौत

जिले के देहात थाना अंतर्गत मारा गांव के पास गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में पुलिस के सरकारी लग्जरी वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया।

दमोहMay 30, 2025 / 10:47 am

pushpendra tiwari

दमोह. जिले के देहात थाना अंतर्गत मारा गांव के पास गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में पुलिस के सरकारी लग्जरी वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चंदन अहिरवार 26, सोनू अहिरवार 25 और संदीप अहिरवार 24 के रूप में हुई है, जो तेजगढ़ थाना क्षेत्र के वादों पहाड़ गांव के निवासी थे।
यह भीषण हादसा गुरुवार सुबह करीब 5.15 बजे नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में उस समय हुआ जब तीनों युवक पथरिया के जेरठ गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही वे मारा गांव के समीप इमलाई मोड़ पर पहुंचे, एमपी 03 ए 8643 नंबर की तेज रफ्तार पुलिस की सरकारी कार ने उनकी बाइक क्रमांक एचपी 34 जेडई 7497 को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
बारात में शामिल होकर लौट रहे थे युवक

तीनों युवक अपने भतीजे राहुल अहिरवार की बारात में शामिल होने जेरठ गांव गए थे। विदाई से पहले ही वे बाइक से गांव लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। शव जब गांव पहुंचे, तो िस्थति और भी खराब हो गई।
परिजनों की चीखों से गूंजा अस्पताल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना और नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भेजा गया। प्रारंभ में शवों की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में जैसे ही पहचान हुई और परिजनों को सूचना भेजी गई। जैसे ही परिजन अस्पताल पहुंचे, तो चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात उनकी फोन पर बात हुई थी और युवकों ने सुबह घर लौटने की बात कही थी।
मृतकों के पीछे बिलखते परिजन

मृतक तीनों युवक शादीशुदा थे। चंदन अहिरवार अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है, जबकि सोनू और संदीप के एक-एक छोटे बच्चे हैं। शवों का अंतिम संस्कार गांव में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। अधिकारियों ने परिवारों को ढांढस बंधाया और मुआवजा व सहायता के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सीएम कार्यक्रम में जा रहा था वाहन, आरक्षक चला रहा था

जानकारी सामने आई है कि जिस वाहन से हादसा हुआ, वह छतरपुर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। हालांकि इस बात की पुष्टि करने से पुलिस अधिकारी बच रहे हैं। जबकि वाहन को एक पुलिस आरक्षक चला रहा था, जो घटना के बाद से पुलिस अभिरक्षा में है। दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चालक और वाहन दोनों पुलिस अभिरक्षा में है।
18 दिन में 3 बड़े हादसे, 7 मौतें

छतरपुर हाइवे पर मारा गांव के पास पिछले कुछ ही दिनों में लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे यह इलाका ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। यहां 11 मई को ट्रक की टक्कर से एक दंपत्ति और उनकी बेटी की मौत हुई। वहीं बीते रविवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक नन्नू अहिरवार की मौत हुई। अब गुरुवार को तीन युवकों की जान लग्जरी कार की टक्कर से गई।

Hindi News / Damoh / तीन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, पुलिस के लग्जरी वाहन ने रौंदी बाइक, तीन युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो