27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसा सांप, फिर यह हुआ पढ़े पूरा समाचार

अब तक हजारों सर्पों को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके हैं गोविंद पटवा तेंदूखेड़ा. नगर के वार्ड क्रमांक 8 में एक घर में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब घर के अंदर काफी लंबा सांप नागपंचमी के दिन घुस आया। इसके बाद घर मालिक राहुल ठाकुर ने सर्प विशेषज्ञ गोविंद पटवा […]

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Aug 10, 2024

नागपंचमी में घर में घुसा सांप, पकड़कर जंगल में छोड़ा

नागपंचमी में घर में घुसा सांप, पकड़कर जंगल में छोड़ा

अब तक हजारों सर्पों को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके हैं गोविंद पटवा

तेंदूखेड़ा. नगर के वार्ड क्रमांक 8 में एक घर में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब घर के अंदर काफी लंबा सांप नागपंचमी के दिन घुस आया। इसके बाद घर मालिक राहुल ठाकुर ने सर्प विशेषज्ञ गोविंद पटवा को बुलाया। पटवा ने रेस्क्यू करते हुए सर्प को काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया और पकडऩे के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। हालांकि इस दौरान बहुत से लोग नाग देवता के दर्शन करने के लिए भी पहुंचे। गोविंद पाटवा ने बताया कि वह एक घोड़ा पछाड़ सांप विद्यानगर के राहुल ठाकुर के घर में था। एक घंटे की मेहनत के बाद यह विशालकाय सांप रेस्क्यू कर काबू में कर लिया गया। सर्प को पकडकऱ जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। पटवा ने बताया कि इस सांप की पूंछ में जहर होता है।

बता दें कि इसी तरह नगर के वार्ड क्रमांक 9 में सीएम राइज स्कूल के पीछे बनी कन्या छात्रावास के प्रांगण में लगे पेड़ पर एक काफी लंबा सर्प छात्राओं को दिखाई दिया। जिसकी जानकारी छात्रावास अधीक्षक का राजनी जैन को दी। उन्होंने नगर के गोविंद पटवा को अवगत कराया।जिन्होंने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

वन विभाग के एसडीओ प्रतीक दुबे का कहना है कि किट की व्यवस्था कराते हैं और शीघ्र ही सर्प विशेषज्ञ को किट प्रदाय की जाएगी।