16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर रोड पर हादसा, मां-पिता के बाद बेटी की भी गई जान

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

May 12, 2025

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

दमोह. रविवार को दोपहर छतरपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला और चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चालक की पतासाजी शुरू कर दी है। किशुनगंज क्षेत्र के बमुरिया हार के निवासी कड़ोरी पटेल अपनी पत्नी और बेटी के साथ हटरी गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को आए हुए थे। यहां रात भर कार्यक्रम में रहने के बाद रविवार की दोपहर करीब १२ बजे वह अपने गांव बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान मारा गांव के आगे मोड पर नरसिंहगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। मौके पर कड़ोरी पटेल और उनकी दसोदा पटेल की मौत हो गई। दुर्घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह तेज रफ्तार में दमोह की तरफ लेकर भागा। हादसे में बेटी आरती पटेल गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसने भी बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मां दिवस पर छूटा माता-पिता का साया, बच्चों को रो-रोकर हाल बेहाल

एक साथ दी गई तीनों को अग्नि, गमगीन रहा माहौल
सड़क दुर्घटना में खुशी की यादें गम में पल में बदल गई। बच्चे अपने माता-पिता और बहन का इंतजार कर रहे थे। १५ मिनट का ही रास्ता बचा था, लेकिन हादसे के बाद ५ घंटे बाद उनके शव गांव पहुंचे। मां दिवस पर बच्चे अपने माता-पिता के शव देखकर खुद को कोसते नजर आए। रो-रोकर उनका हाल बेहाल था। इसे देख पूरे गांव के लोग गमगीन हो गए। कड़ोरी की तीन बच्चियां और एक बालक है। जिसमें से एक आरती उसके साथ गई थी। बड़ी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी लड़की और पुत्र राजा घर पर इंजतार कर रहा था।
दुर्घटना के बाद रविवार की शाम तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद किशनगंज बमुरिया हार ले जाया गया। जहां पूरे गांव में मातम देखने मिला। हर किसी की इस घटनाक्रम के बाद नम आंखें नजर आई। देर शाम एक साथ तीनों की अर्थियां घर से उठाई गई और उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस घटनाक्रम के बाद परिजन बेसुध है।
दमोह पहुंचे मृतक के भाई मानक लाल पटेल ने बताया कि सब कुछ खत्म हो गया। भाई, भाभी, भतीजी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे। अचानक खबर आई तो खेती का काम छोड़कर आए। यहां देखा तो तीनों की जान जा चुकी थी। इस घटना के बाद पटेल परिवार में गमगीन माहौल है। गांव से लोग जानकारी लगने पर अस्पताल पहुंचे। पटेल को
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक से फिक गए। बाइक पर टंगा हेलमेट भी दूर जाकर गिरा। दुर्घटना की गूंज १ किमी दूर तक सुनाई दी थी। भाई ने आरोपी ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले में नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।