scriptदमोह में शिक्षक की मौत के बाद बागेश्वर महाराज ने किया एसपी को कॉल | Patrika News
दमोह

दमोह में शिक्षक की मौत के बाद बागेश्वर महाराज ने किया एसपी को कॉल

शिक्षक ने भाई को कॉल करके कहा चार लोगों ने लूट करके पेट्रोल डालकर आग लगी दी, बचा लो…भाई ने बताई मौत के पीछे की कहानी, बोला ४ लाख रुपए रखे थे भाई, मौत के बाद जांच शुरू

दमोहMay 17, 2025 / 11:08 am

Samved Jain

भाई ने बताई मौत के पीछे की कहानी, बोला ४ लाख रुपए रखे थे भाई, मौत के बाद जांच शुरू

भाई ने बताई मौत के पीछे की कहानी, बोला ४ लाख रुपए रखे थे भाई, मौत के बाद जांच शुरू

दमोह/हटा. हटा-बटियागढ़ रोड पर हारट नहर के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार एक शिक्षक ९० प्रतिशत जले अवस्था में मिला, जिसे भाई ने मौके पर पहुंचकर हटा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दमोह रेफर किया गया, जहां शिक्षक की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई ने जो बताया है, उसके आधार पर मामला लूट और उसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रतीत होता है। हालांकि, अभी तक मौत और घटना के कारणों को पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। साथ ही विवेचना की बात कही जा रही है।
मृतक के भाई मुकेश त्रिपाठी निवासी सुनवाहा ने बताया कि गुरुवार की रात ९.५४ पर उन्हें शिक्षक भाई राजेश त्रिपाठी का कॉल आया। उन्होंने कहा कि घर आते समय रास्ते में चार लोगों ने उन्हें घेर लिया। मारपीट करते हुए उनके पास रखा रुपए का थैला छुड़ा लिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी है, आकर जल्दी बचा लो। इतना सुनते ही वह तत्काल ही मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि आग से जलते हुए भाई तड़प रहा था और बचा लो, पानी डाल दो चिल्ला रहे थे। पास में एक खाली बॉटल पड़ी थी। बाइक पास में ही खड़ी थी, जिस पर थैला था, रुपए नहीं।
मुकेश के अनुसार वह भाई को तत्काल हटा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका उपचार शुरू किया गया। साथ ही डॉक्टर ने ९० प्रतिशत बर्न के कारण हालत गंभीर बताई और दमोह रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर राजेश त्रिपाठी की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। जहां परिजनों से बात की। मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनके भाई राजेश त्रिपाठी बटियागढ़ ब्लॉक के रुसंदो स्कूल में बतौर प्राथमिक शिक्षक पदस्थ थे। सुनवाहा में निवास है। वह हटा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उनके पास ४ लाख रुपए भी थे। रात में हटा से वापस सुनवाहा गांव के लिए अपनी बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान यह पूरी वारदात हुई है। किसने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें नहीं मालूम है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों ने शिक्षक के साथ लूट और पेट्रोल डालकर जला देने के आरोप लगाए हैं। साथ ही कॉल पर जानकारी देने की बात कही है। इस संबंध में हटा पुलिस को जानकारी दी गई है। हटा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि मामले की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साथ ही विवेचना की जा रही है। पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
  • हर बिंदु पर जांच शुरू हुई
    पुलिस ने मामले में हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है। दमोह में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने पोस्टमॉर्टम के पहले परिजनों से बात की। साथ ही कुछ बिंदुओं पर चर्चा की गई। इधर, पथरिया एसडीओपी रघु केशरी ने हटा पहुंचकर पूरे प्रकरण का फॉलोअप लेते हुए ५ टीमें रवाना की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज, लोकेशन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच किए और फिंगरप्रिंट भी लिए गए हैं। एसडीओपी के अनुसार जल्द ही प्रकरण का पटाक्षेप किया जाएगा।
-बागेश्वर महाराज ने एसपी को किया कॉल
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि हमारी टीमें लगातार मामले में सूक्ष्मता से जांच कर रही हैं। मामले में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी कॉल आया था। मृतक उनका शिष्य बताया गया है। इधर, मामले में कर्ज से संबंधित बातें भी सामने आ रही है।

Hindi News / Damoh / दमोह में शिक्षक की मौत के बाद बागेश्वर महाराज ने किया एसपी को कॉल

ट्रेंडिंग वीडियो