scriptमासूम की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम | Patrika News
दमोह

मासूम की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकायन गांव में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई।

दमोहJun 04, 2025 / 11:04 am

pushpendra tiwari

बटियागढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकायन गांव में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने के आरोप से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को दमोह-छतरपुर हाइवे पर शव रखकर घंटों चक्काजाम किया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
बता दें कि 30 मई की रात लगभग 9 बजे लुकायन गांव निवासी लक्ष्मी पिता कलु रैकवार 14 अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उसे कुचल दिया था। घायल बालिका को तुरंत बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दमोह और फिर गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान सोमवार की शाम को बालिका ने दम तोड़ दिया।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना की सूचना तत्काल थाना बटियागढ़ पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने स्पष्ट रूप से रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया और कहा कि नंबर प्लेट हो तभी मामला दर्ज किया जाएगा। इधर, इस रवैये से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को बालिका के शव को दमोह-छतरपुर हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया।प्रशासन की समझाइश के बाद मामला दर्जइधर, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने।
इसके बाद पथरिया एसडीओपी रघु केशरी मौके पर पहुंचे और तत्काल अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने और पुलिस की लापरवाही की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और जाम समाप्त कराया गया।हालांकि म के चलते करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम खुलवाने के बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारु की।
वर्जनअज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जिस पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट नहीं लिखी, उसके खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।
रघु केशरी, एसडीओपी

Hindi News / Damoh / मासूम की मौत के बाद सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो