18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतक के परिजनों को दी सहायता

साहू समाज ने ज्ञापन सौंपकर की सख्त कार्रवाई की मांग

2 min read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Apr 27, 2016

samaaz

samaaz

दमोह। जिला साहू समाज द्वारा पिछले दिनों ग्राम सिमरी के युवक अशोक साहू की जमीनी विवाद पर से जिंदा जलाकर मार देने के मामले की तीखी आलोचना करने के साथ ही न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है।

साहू समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में मामले में न्यायिक जांच करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि घटना के बाद मृतक का परिवार दहशत में है। आरोपी लगातार पीडि़त परिवार को डरा धमका रहे है। डर के कारण घर की महिलाएं अपने घर से पानी भरने के लिए भी नहीं निकल पा रही है। जिला साहू समाज ने एसपी तिलक सिंह से मिलकर पीडि़त परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में साहू समाज की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

इस मौके पर प्रदेश युवा साहू समाज अध्यक्ष सत्येंद्र साहू, जिला अध्यक्ष संतोष साहू, कल्पित साहू, लखन मोदी हटा, संजय साहू हिंडोरिया, ग्यासी साहू, महेश साहू, नर्मद साहू, जिला महासचिव संतोष मोदी नरसिंहगढ़, मानक लाल साहू किशुनगंज, कमलेश साहू पटेरा, कंछेदी साहू पथरिया, रवि शाह, रीतेश साहू, राजकुमार साहू, रिंकेश साहू, सौरभ साहू, नवल साहू, अंशुल साहू सहित बड़ी संख्या में जिला साहू समाज के लोगों की मौजूदगी रही।

गांव जाकर परिजनों को दी आर्थिक सहायता
युवा साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र साहू के साथ साहू समाज के जिले भर के पदाधिकारी मंगलवार को सिमरी जालमसिंह गांव पहुंचे। जहां पर मृतक अशोक साहू के परिजनों से मिलकर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही परिजनों को संबल दिया। इस दौरान घर की बुजुर्ग महिला सदारानी को परिवार चलाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई। साथ ही आगामी दिनों में भी इसी प्रकार से पीडि़त परिवार की सहायता करने का आश्वासन दिया गया।

ये भी पढ़ें

image