
Bigg Boss 18: फेमस शो बिग बॉस 18 सीजन की कंटेस्टेंट, टीवी सीरियल्स की एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी की नेता चाहत पांडे (Chahat Pandey) के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट की ओर से उनकी मम्मी की प्रॉपर्टी कुर्क करने के आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि कि गाड़ी खरीदन के लिए एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया था। इसके बाद भी लोन की किस्त नहीं भरी गई थी।
एक्ट्रेस चाहत पांडे की मां के खिलाफ फाइनेंस कंपनी के वकील ने कोर्ट में केस फाइल कर दिया था। कोर्ट के आदेशानुसार चाहत पांडे की मां भावना पांडे को 13 लाख 20 हजार रूपए जमा करन होंगे। चाहत पांडे की मां सरकारी शिक्षक हैं। उनके खिलाफ कोर्ट के द्वारा वारंट जारी किया गया है।
गाड़ी की किस्त नहीं भरने पर फाइनेंस कंपनी ने दमोह के जिला अदालत में मामला दर्ज कर दिया था। इसके बाद कोर्ट ने भावना पांडे को फाइनेंस कंपनी के पैसे जमा करने का आदेश दिया था, लेकिन उनके द्वारा आदेश का पालन नहीं किया। अब कोर्ट ने उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिया है। दमोह कोर्ट के आदेश के बाद एक टीम का गठन किया गया है।
Updated on:
28 Oct 2024 02:08 pm
Published on:
28 Oct 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
