दमोह. जिले के पुलिस महकमे में अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने 185 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए उनके अनुविभाग भी बदल दिए हैं।
इन तबादलों के तहत पुलिसकर्मी अब अपने पुराने अनुविभागों से हटकर नए क्षेत्रों के थानों में सेवाएं देंगे।पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में यह तबादला सूची जारी की गई है। फेरबदल में मुख्य रूप से आरक्षक, प्रधान आरक्षक और एएसआई शामिल हैं। अधिकारियों ने इसे नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया बताया है, जिसका उद्देश्य विभागीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी और संतुलित बनाना है।
185 में शामिल: 10 एएसआई, 69 प्रधान आरक्षक और 106 आरक्षक
तबादला सूची में 10 सहायक उप निरीक्षक , 69 प्रधान आरक्षक और 106 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सिफारिशों की भी चली हवा
सूत्रों की मानें, तो इस बड़े फेरबदल के बीच कुछ पुलिसकर्मी अपने तबादले रुकवाने की कोशिश में भी लगे रहे। इनमें से कई ऐसे हैं जो वर्षों से एक ही थाने में पदस्थ थे। कुछ ने सिफारिशों का सहारा लेकर पसंदीदा थानों में पदस्थापना की कोशिश भी की। हालांकि एसपी कार्यालय ने तबादलों को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पूरा करने का दावा किया है।
वहीं इस प्रशासनिक कदम से उम्मीद की जा रही है कि जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में नई ऊर्जा आएगी।
Published on:
18 Jun 2025 11:07 am