दमोह लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह की 4 लाख से अधिक मतों से जीत
दमोह लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तरबर सिंह को लोकसभा चुनाव में हराया, कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 3 लाख से अधिक वोट


Damoh BJP MP Rahul Singh Lodhi Won
दमोह. दमोह लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने 4 लाख से अधिक मतों से विजय प्राप्त की है। राहुल सिंह लोधी को करीब 7 लाख मत मिले, जबकि उनके कांग्रेस प्रत्याशी तरबर सिंह लोधी को 3 लाख के करीब मत मिले है। फाइनल आंकड़ा अभी आना शेष है। जिससे जीत-हार का अंतर स्पष्ट हो जाएगी। वहीं मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी अभी विजयी प्रत्याशी की घोषणा शेष है।
सुबह 8 बजे से दमोह पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुरू हुई मतगणना में पहले ही राउंड से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रहे। इसके बाद 21वें राउंड तक यह बढ़त बनी रही। हर राउंड में बढ़ी बढ़त अंत में 4 लाख से अधिक मतों पर पहुंच गई। इस तरह राहुल सिंह लोधी के सिर जीत का सेहरा बंध गया। इधर, तीन राउंड के बाद ही राहुल सिंह ने मीडिया से चर्चा की। साथ ही कहा कि दमोह संसदीय सीट से एतिहासिक जीत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 वर्षों की मेहनत है, जो मतों में नजर आ रहा है। जीत के साथ ही प्राथमिकताएं तय होगी। मेडिकल कॉलेज, बांदकपुर कॉरिडोर सहित अन्य प्राथमिकताएं होगी। मोदीजी के नेतृत्व में एतिहासिक जीत होगी।
Hindi News / Damoh / दमोह लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह की 4 लाख से अधिक मतों से जीत