मुख्य बाजार क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम के बाद भी नगरपालिका सीएमओ, प्रभारी सीएमओ, उपयंत्री तक मौके पर नहीं पहुंचे और न ही उन्होंने मामले को जानने का प्रयास किया। ऐसे में स्थानीय दुकानदार आक्रोशित नजर आए। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद आनन फानन में प्रभारी तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और ऑटो से मलवा हटवाने का काम किया। साथ ही स्थानीय दुकानदारों से चर्चा की गई। इस दौरान ऑटो चालक दिलीप अहिरवार ने मुआवजा व सहायता की मांग की है, क्योंकि उसका ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।