scriptदमोह में टाउन हाल गेट पर ऑटो के ऊपर ढहकर गिरी बाउंड्रीवॉल, हादसा टला | Patrika News
दमोह

दमोह में टाउन हाल गेट पर ऑटो के ऊपर ढहकर गिरी बाउंड्रीवॉल, हादसा टला

दो वर्ष से जर्जर थी बाउंड्री, नगरपालिका ने नहीं दिया ध्यान

दमोहJun 10, 2025 / 06:49 pm

Samved Jain

दमोह. नगरपालिका टाउन हाल के आजाद मार्केट की ओर वाले प्रवेश द्वार पर बुधवार की शाम उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब एक ऑटो के अगले हिस्से पर नगरपालिका के बाजार की बाउंड्रीवॉल का बड़ा हिस्सा गिर गया। गनीमत थी कि ऑटो चालक ऑटो में नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया गया है कि बड़ापुरा निवासी दिलीप अहिरवार ऑटो लेकर जा रहा था। बारिश होने के कारण उसने ऑटो खड़ा किया और चाय पीने के लिए चला गया। इसी दौरान नगरपालिका के ऊपर बने बाजार की बाउंड्री का बड़ा हिस्सा सीधे ऑटो के अगले हिस्सा पर गिरा। यह हादसा इतना भयानक था कि देखने वाले भी सहम गए और घटना होते ही दौड़कर मौके पर भागे और ऑटो के किसी के नहीं होने पर राहत की सांस ली।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह बाउंड्री करीब २ साल से कंडम हाल में थी। इसकी जानकारी भी नगरपालिका को दी गई थी, लेकिन कोई सुधार कार्य नहीं किया गया। यहां से रोजाना ५ हजार से अधिक लोगों का आवागमन होता है। बारिश होने की स्थिति में यहां से कोई नहीं निकल रहा था। यदि आवागमन के समय यह हादसा होता तो निश्चित ही इसमें जनहानि संभावित थी।
नगरपालिका की लापरवाही जारी, नहीं पहुंचा कोई
मुख्य बाजार क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम के बाद भी नगरपालिका सीएमओ, प्रभारी सीएमओ, उपयंत्री तक मौके पर नहीं पहुंचे और न ही उन्होंने मामले को जानने का प्रयास किया। ऐसे में स्थानीय दुकानदार आक्रोशित नजर आए। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद आनन फानन में प्रभारी तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और ऑटो से मलवा हटवाने का काम किया। साथ ही स्थानीय दुकानदारों से चर्चा की गई। इस दौरान ऑटो चालक दिलीप अहिरवार ने मुआवजा व सहायता की मांग की है, क्योंकि उसका ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

Hindi News / Damoh / दमोह में टाउन हाल गेट पर ऑटो के ऊपर ढहकर गिरी बाउंड्रीवॉल, हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो