
कार व ट्रैक्टर की भिड़ंत, ट्रैक्टर दो टुकड़े हुआ
दमोह जिले के बटियागढ़ में दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर रविवार रात बटियागढ़ थाना अंतर्गत विपतपुरा गांव के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायल चालक की पहचान भगवत सिंह लोधी, निवासी अग्नौर जिला छतरपुर के रूप में हुई है। वह ट्रैक्टर से दमोह से छतरपुर की ओर जा रहा था, तभी छतरपुर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी।
इधर, हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। टक्कर के बाद ट्रैक्टर सड़क पर बिखर गया और भगवत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया। वहीं, हादसे के बाद कार चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बटियागढ़ पुलिस ने प्रधान आरक्षक तुलसीराम पटेल और डायल 100 की मदद से मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया है।
Published on:
09 Jul 2025 02:05 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
