28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चियर्स गल्र्स ने लगाए ठुमके, तो जबेरा विधायक सहित हजारों लोग कोरोना भूल मैदान में हो गए जमा

फाइनल मैच में चियर्स गल्र्स के डांस की खबर मिली, तो देखने गांव गांव से पहुंचे दर्शक  

2 min read
Google source verification
,,

फिल्मी गानों पर डांस कर रही चियर्स गल्र्स ,जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित भाजपा पदाधिकारी, हजारों की संख्या में आम लोग

दमोह. कोरोना की तीसरी लहर चल रही है और इस समय प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कहर बरपा रहा है। शासन के आदेश हैं कि ब़ृहद आयोजन नहीं होना चाहिए। लेकिन इस आदेश पर कितना अमला जिला स्तरीय प्रशासन कर रहा है, यह बात सोमवार की दोपहर उस वक्त सामने आ गई, जब जबेरा तहसील के चोपरा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची चियर्स गल्र्स ने अपना डांस का जादू चलाया। मंच पर फिल्मी गानों पर डांस कर रही चियर्स गल्र्स को देखने न सिर्फ हजारों की संख्या में आम लोग मैदान में मौजूद थे, बल्कि जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की टीम भी मौजूद रही। इस दौरान हैरत उस वक्त देखने को आई जब लोग कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरी तरह से बेखौफ थे और मंच पर नाच रहीं चियर्स गल्र्स को ताकने के लिए एक दूसरे से सटे जा रहे थे।

दो फीसदी के मुंह पर नहीं था मास्क

हजारों दर्शकों की इस भीड़ में दो फीसदी लोग भी अपने चहरों पर मास्क नहीं लगाए हुए थे। यहां तक की विधायक धर्मेंद्र सिंह भी कोरोना से बेफिक्र ही नजर आए, इनके मुंह पर भी मास्क नहीं था। बता दें कि चार दिन पहले एक टूर्नामेंट मडिय़ादो हटा मार्ग पर चल रहा था। इसी बीच यहां से सिविल अस्पताल बीएमओ आरपी कोरी की टीम निकली और उन्होंने दर्शकों को बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंश में नहीं होना देखा, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और मैदान में पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने सीधे कामेंट्री माइक हाथ में लिया और लोगों को इस तरह मैदान में जमा होने के कोरोना संक्रमण संबंधी नुकसान बताए। लोगों ने भी बीएमओ की बात को स्वीकारा और कुछ ने अपने चहरे पर रूमाल लपटे, तो किसी ने अपनी तौलिया मुंह पर लपेट ली।

अब इन्हें कौन समझाए

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह रहे। साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके साथ काफी संख्या में भाजपा व कांगे्रस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। लेकिन इन जनप्रतिनिधियों ने भी संक्रमण काल में अपनी उस जिम्मेदारी को नजरअंदाज किया, जो गाइडलाइन शासन द्वारा जारी की गई है।