13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर प्रतियोगिता

वन्य प्राणी सुरक्षा के लिए विद्यार्थियों ने ली शपथ

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Oct 02, 2019

Competition on Wildlife Conservation Week

मडिय़ादो-स्थानीय शाउमा विद्यालय में एक अक्टूबर को वन्य प्राणी सप्ताह की शुरूआत की गई । जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी एचएच भार्गव के द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों के वन्य जीव के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान कीं । उन्होंने वन्यजीवों का प्रकृति और पर्यावरण से कितना सबंध है विस्तार से बताया। वन्य प्राणी के संरक्षण के संबंध में वन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने छात्र-छात्राओं के अकादमिक उन्नयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रचार्य ओएस राजपूत सहित स्कूल स्टाप मौजूद रहा । विद्यार्थिंयों को प्रकृति के विभिन्न घटकों के संरक्षण के संबंध में जागरूक किया गया। वन्यप्राणी सप्ताह के पहले दिन परिक्षेत्र अधिकारी के एचएच भार्गव व स्कूल प्रचार्य ओएस राजपूत के द्वारा उद्ववोदन किया व विद्यार्थियों को वन्य प्राणी संरक्षण की सपथ दिलाई। ०२ अक्टूबर को विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ०४ अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता ०५ को बाद विवाद प्रतियोगिता ०७ अक्टूबर को ओपन क्विज व पुरस्कार वितरण व विद्यालय प्रांगण से ग्राम में रैली निकाल कर कार्यक्रम का समापन होगा ।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्यों में एक से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) डॉ. यू. प्रकाशम ने इस संबंध में संबंधित क्षेत्र संचालक, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक और वन मंडलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये अधिकारी स्थानीय परिस्थितियों और संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर जारी रूपरेखा के अनुसार सप्ताह मनाएंगे।


वन्य प्राणी संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह में ग्राम पंचायतों और मेला-बाजार आदि में वन मंत्री के संदेश का प्रचार किया जाएगा। प्रत्येक परिक्षेत्र में कम से कम दो संयुक्त वन समितियों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में स्थानीय समुदाय, भजन मंडली, चित्रकारी, कलाकार आदि को भी शामिल किया जाएगा।