Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं ने मंत्री के सामने खोली साइकिल वितरण व्यवस्था की पोल

Lakhan Patel : दमोह में साइकिल वितरण व्यवस्था की हकीकत स्थानीय विधायक व मंत्री लखन पटेल ने खुद महसूस की। दरअसल मंत्री पटेल पथरिया विधानसभा अंतर्गत खजरी गांव के दौरे पर थे।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Avantika Pandey

Nov 19, 2024

Lakhan Patel, Animal Husbandry Minister

Lakhan Patel : पैदल जा रहीं छात्राओं को देखकर पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने काफिला रोककर छात्राओं से पूछा कि पैदल क्यों जा रही हो। छात्राओं ने जवाब दिया कि साइकिलें नहीं मिलीं। छात्रा दीपा लोधी ने बोला कि जब वह कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। उस दौरान लॉकडाउन लग गया। तभी से साइकिल नहीं मिलीं। छात्रा दीपा ने बताया कि गांव में सड़क नहीं है, हार से होकर जाना पड़ता है। मंत्री पटेल ने पूछा कि कितनी सहेलियों को जरूरत है। दीपा ने कहा 20 से 25 छात्राओं को चाहिए। इस पर मंत्री ने छात्रा दीपा से 5 छात्राओं के नाम लिखकर देने को कहा और वहां से चले गए।

दरअसल शासन द्वारा उपलब्ध कराईं साइकिलें स्कूल परिसरों में पड़ी-पड़ी धूल खा रही हैं। वितरण न होने से कई जगहों पर अब जंग लगने लगी है। पथरिया ब्लॉक की बात करें तो यहां 1200 से अधिक साइकिलें किंद्रहो स्कूल परिसर में रखी हैं। वितरण में देरी होने के कारण इनमेंं जंग लगती जा रही है कई छात्र-छात्राएं पैदल स्कूल जाने को मजबूर हैं । इसकी हकीकत स्थानीय विधायक व मंत्री लखन पटेल ने खुद महसूस की। दरअसल मंत्री पटेल पथरिया विधानसभा अंतर्गत खजरी गांव के दौरे पर थे।

48 स्कूलों के लिए 5 महीने पहले साइकिल आ चुकी हैं

पथरिया ब्लॉक के 48 स्कूलों के लिए 5 महीने पहले साइकिल आ चुकी हैं। कक्षा 8 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को यह दी जाना है।

छह महीने चल जाएं तो बहुत बड़ी बात

इधर, किंद्रहो स्कूल परिसर में खड़ी साइकिलों के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें मिस्त्री कहता दिख रहा है कि ये साइकिलें छह महीने चल जाएं तो बड़ी बात है। शासन स्तर से घटिया किस्म की दी गई हैं, कई जंग भी खा चुकी हैं।

मंत्री बोले कार्रवाई की जाएगी

पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने कहा, साइकिलों का वितरण क्यों नहीं हुआ है, यह मालूम कराता हूं, लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।