
cricket tournament: (Photo Credit: Pixabay)
दमोह/बटियागढ़. एमएच क्लब के तत्वधान में आयोजित स्व. गिरीश सोनकिया क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को हिंडोरिया और हटा के मध्य फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच के मुख्यातिथि पथरिया विधायक लखन पटेल रहे, जिनका क्लब के युवाओं ने फलों से तुलादान कर सम्मान किया। इनके साथ ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र व्यास भी मौजूद थे। मैदान से मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ देखी गई। मुकाबले में हिंडोरिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर तक ही रन बंटोर सकी और 99 रनों पर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। जबाव में हटा टीम ने 13वें ओवर में अपने 4 विकेट खोकर फाइनल जीत अपने नाम कर ली। मैच में शानदार बल्लेबाजी वाले अंकु परिहार को मैन ऑफ दी मैच दिया गया साथ ही इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने पर ग्लेनमेक्स वेल अतुल विदुआ को मैच ऑफ दी टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच की विजेता रही हटा व उपविजेता हिंडोरिया टीम को सभी अतिथियों के द्वारा नगद इनाम और शील्ड प्रदान की गई, साथ ही तहसीलदार महेश दुबे ने दोनों टीमों को 11-11 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया। टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर हटा टीम के कप्तान नीलेश शराफ ने एमएच क्लब सदस्यों का शाल श्रीफल देकर मंच से सम्मान किया। अब तक आयोजन पर क्लब अध्यक्ष आनंद त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस के नेतृत्व में बटियागढ़ में आज किसान आंदोलन
हटा. बटियागढ़ में कांग्रेस द्वारा रविवार को किसान आंदोलन का आयोजन किया गया है। आंदोलनकारियों का मानना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान जन विरोधी नीतियों के विरोध में यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार, प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव व राउ विधायक जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य व उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बादशाह सिंह, शंकर प्रताप सिंह बुंदेला, पूर्व विधायक, जबेरा विधायक प्रताप सिंह लोधी के विशिष्ट आथित्य में आयोजन किया गया है। वहीं पथरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस युवा नेता अनुरागवर्धन सिंह हजारी के नेतृत्व में बटियागढ़ के लवली पार्क स्टेडियम में किसान आंदोलन का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्पेंद्र सिंह हजारी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश सिंह लोधी ने सभी से उपस्थिति देने की बात कही है।
Updated on:
07 Jul 2025 08:44 pm
Published on:
31 Dec 2017 05:02 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
