scriptदमोह बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय हुआ सील, बाहर अस्थाई कब्जे हुए शुरू | Patrika News
दमोह

दमोह बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय हुआ सील, बाहर अस्थाई कब्जे हुए शुरू

इधर, बस संचालकों के कब्जे भी नहीं हटाए गए, शेड की होगी व्यवस्था

दमोहJun 07, 2025 / 06:54 pm

Samved Jain

इधर, बस संचालकों के कब्जे भी नहीं हटाए गए, शेड की होगी व्यवस्था

इधर, बस संचालकों के कब्जे भी नहीं हटाए गए, शेड की होगी व्यवस्था

दमोह. राज्य परिवहन निगम की पुरानी कंडम भवन के यात्री प्रतीक्षालय को परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीम ने पूरी तरह सील कर दिया है। चारों तरफ से चद्दर, एंगल से इसे बंद कर दिया गया है। इसके बाद होने के बाद अब प्रतीक्षालय के बाहर कब्जा होना शुरू हो गए हैं। कुछ बस संचालकों ने बाहर की टीनशेड से कब्जा कर लिया है। जबकि कुछ दुकानदारों द्वारा भी यहां कब्जा जमाया जा रहा है। इस तरह अब प्रतीक्षालय को चारों तरफ से कब्जा से घेरने का काम चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व से निगम के भवन के कुछ हिस्सों में कब्जा किए बस संचालकों को नहीं हटाया गया है न ही उक्त भवन को बंद किया गया है। यहां कुछ दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें शुरू कर दी हैं।
धीरे-धीरे की जा रही हैं व्यवस्थाएं, कब्जे हटेंगे
परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया कि बारिश के मद्देनजर हमारी प्राथमिकता अति कंडम हो चुके यात्री प्रतीक्षालय को सील करना था, जिससे किसी भी तरह की हानि को रोका जा सके। यह कार्य पूरा हो चुका है। बस स्टैंड प्रतीक्षालय सील किया गया है। अब धीरे-धीरे यहां अन्य व्यवस्थाए बनाई जा रही हैं। इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है। जितने भी कब्जे यहां दिख रहे हैं, वह हटाए जाएंगे। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।
यात्रियों को बैठने शेड लगाए जाएंगे
बताया गया है कि यहां यात्रियों को बैठने के लिए शेड लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रपोजल तैयार किए जा रहे हैं। ५०-५० सीट के दो प्रतीक्षालय यहां तैयार किए जा सकते हैं। इसके अलावा यहां केंटीन, वॉशरूम, सहित अन्य व्यवस्थाएं भी शुरू की जा सकती हैं। इसके लिए भी तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही इस पर भी काम हो सकता है। आगे के समय में बस संचालकों से निर्धारित शुल्क की वसूली भी शुरू हो सकती है। जिससे बस स्टैंड की वयवस्थाओं को समय-समय पर सुचारू भी किया जा सकता है।
वर्शन
बस स्टैंड को लेकर लगातार कार्रवाई चल रही है। सभी व्यवस्थाएं यहां होगी। जो भी कब्जे किए जा रहे हैं, उन्हें हटाए जाएंगे।
क्षितिज सोनी, परिवहन अधिकारी दमोह

Hindi News / Damoh / दमोह बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय हुआ सील, बाहर अस्थाई कब्जे हुए शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो