दमोह जिले में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में लदे बादल सुबह ८ बजे से बरसना शुरू हुए तो शाम को ५ बजे तक लगातार बारिश हुई। इसके बाद शाम को ७ बजे तक बारिश नहीं हुई। मानसून में पहली बार ९ घंटे की लगातार बारिश से पूरा जिला पानी-पानी हो गया। नदी, नालों में धार आ गई, वहीं जमीनी जल स्तर भी इससे बढऩे से बंद हो गए बोर में भी पानी आने लगा है। धीमी फौहार वाली बारिश से जमीन को काफी फायदा पहुंचा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है।
दिनभर हुई बारिश से जहां व्यापार पूरी तरह प्रभावित रहा। वहीं दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कुछ शादी, ब्याह के कार्यक्रम भी बारिश के दौरान ही चलते रहे। वहीं स्कूल, सरकारी दफ्तरों में भी कम ही हलचल नजर आई।
एक से चार जून तक दमोह में 137 मिलीमीटर, हटा में 117,6, जबेरा में 67, पथरिया में 297, तेंदूखेड़ा में 33, बटियागढ़ में 188, पटेरा में 253 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिले के पथरिया में सबसे ज्यादा और तेंदूखेड़ा सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।
आईएमडी भोपाल द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 5 से 9 जुलाई के दौरान गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 24 से २५ डिग्र सेन्टीग्रेट व न्यूनतम 21 से २२ डिग्री सेन्टीग्रेट की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 95 से 98 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित से 60 से 74 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी में चलने व औसत हवा की गति 11 से 16 किमी ति घंटे की गति से चलने की संभावना है। इन दिनों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना हैं ।
Published on:
05 Jul 2025 02:12 am