8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किन्नर बनकर घूमता था मोहन, किन्नरों ने भरे बाजार में कपड़े उताकर लोगों को दिखाया ये है फर्जी

दमोह में असली किन्नरों ने मोहन को किया बेनकाब

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Muneshwar Kumar

Jul 27, 2019

fake transgender

दमोह .मध्यप्रदेश के दमोह शहर ( damoh news ) स्थित टॉकीज चौराहे पर उस वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब किन्नरों ( transgender ) का एक समूह आपस में लड़ रहे हैं। दरअसल, कुछ किन्नर एक व्यक्ति को पकड़े हुए थे और लोगों को बता रहे थे कि ये नकली है। किन्नर समूह के लोगों को दमोह शहर में यह बदनाम कर रहा है। लोगों को सबूत देने के लिए किन्नरों का एक ग्रुप ने नकली किन्नर बने व्यक्ति के कपड़े उतार दिए।

साथ ही वहां मौजूद लोगों को दिखाया कि ये नकली है। इसके बच्चे और पत्नी हैं। लेकिन यह किन्नर बनकर शहर में उगवानी करते हैं। जिस किन्नर को नकली बता रहे हैं, उसका नाम मोहन है। उसके बार में लोगों ने शिकायत की थी, तभी सब्बो किन्नर और उसके लोग उसे ढूंढ रहे थे। शनिवार के दिन नकली किन्नर टॉकीज तिराहा पर मिल गया। जिसकी असली किन्नरों ने धुनाई कर दी।

इसे भी पढ़ें: 'अश्लील खेल' के चक्कर में स्पोर्ट्स टीचर को महिला शिक्षक ने जूती से की पिटाई, देखें वीडियो

इस मौके पर मौजूद बहार किन्नर का कहना था कि उनके नाम पर नकली किन्नर कमाई कर रही है, जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराएंगे। मोहन नामक किन्नर शादीशुदा होने के बाद भी अवैध कमाई कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: किडनी और लीवर खराब कर देगा मध्यप्रदेश का यह दूध, बिना मशीन के घर में करें जांच असली है या नकली

बताया जा रहा है कि इस इलाके में नकली किन्नरों का एक गिरोह सक्रिय है। जो खुद को किन्नर बताकर उगवानी करते हैं। जिस नकली किन्नर को पकड़ गया वह सागर के किसी और व्यक्ति का नाम ले रहा था। वहीं, आरोपी मोहन को पुलिस किन्नरों ने पुलिस के हवाले कर दिया।