
हटा का पिपरिया किरन बनेगा स्मार्ट गांव
हटा. हटा ब्लाक का पिपरिया किरन गांव जल्द की स्मार्ट गांव के नाम से जाना जाएगा। भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर के निर्देश पर स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था ने हटा के पिपरिया किरन गांव को स्मार्ट गांव बनाने के लिए चयनित किया है। जिसके बाद गांव के युवा शिवा भटेले की टीम ने गांव को स्मार्ट बनाने के संकल्प के साथ कार्य योजना तैयार कर काम शुरू कर दिया है।
जिसके तहत पिपरिया किरन गांव में लोग सामूहिक बैठक कर निर्णय लेकर गांव की साफ -सफाई और लोगों को जागरूक करने में जुट गए हैं। प्रथम चरण में यंहा साफ ाई, नाली निर्माण, घरों की पुताई, पेंटिंग, चित्रकला, गांव में कचरा बॉक्स, आदि के बाद दूसरे चरण में स्कूलों में स्मार्ट टीवी, फ र्नीचर, स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी कैमरा सहित कई आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा। स्मार्ट गांव के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संस्था की मॉनिटरिंग में कार्य शुरू होने से यंहा ग्रामीणों में भी ख़ुशी का माहौल है।
विदेशों की तर्ज पर अब भारत में भी आधुनिक स्मार्ट ग्राम की कल्पना की जाने लगी है और इस कल्पना को साकार करने के लिए दमोह जिले के रहने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी इंजीनियर इस कार्य को अंजाम देने में जुट गए है। यह इंजीनियर स्थानीय युवकों के साथ मिलकर ग्रामों को विदेशी तर्ज पर ग्रामों को आधुनिक और स्मार्ट ग्राम बनाने का कार्य शुरु कर दिया है। जिसके लिए इंजीनियर स्मार्ट ग्राम डेवलपमेंट फाउंडेशन के जरिए यह कार्य कर रहे हैं। जिसमे अब हटा के पिपरिया किरन ग्राम में इस कल्पना को मूल रूप देना शुरू कर दिया गया है।
हटा निवासी राकेश मरकाम ने पिपरिया गांव पंहुचकर संस्था के उद्देश्य और कार्ययोजना के विषय मे चर्चा पर प्रशाशनिक स्तर पर भरपूर सहयोग देने का भरोसा युवाओं को दिया है। और यदि सब कुछ रहा तो हटा का पिपरिया किरन गांव स्मार्ट गांवों की श्रंखला में खड़ा होगा और लोग यंहा के मॉडल से सीखकर प्रेरणा लेकर अपने गांव में भी तकनीक विकसित कर सकेंगे।
Published on:
24 Nov 2019 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
