दमोह रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण काम में देरी, Front एलिवेशन के बाद रुके काम
दमोह. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण और विकास के कार्य में देरी इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। जिस गति से यह काम शुरू हुआ था, उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि २०२४ में ही काम पूरा हो जाएगा, लेकिन ६ महीने से कछुआ गति से चल रहे काम की वजह से अनेक काम अधूरे पड़े हैं।
मुख्य गेट के एलिवेलन के काम के बाद महीनों से काम रुके हुए हैं और निर्माण सामग्री भी जहां-तहां पड़ी हुई हैं। रेलवे डीआरएम और एडीआरएम के निरीक्षण में काम को गति देने के निर्देश के बाद भी यह गति देखने नहीं मिल रही है।
- गेट नंबर 2 की तरफ नहीं जा रहा काम
करीब छह महीने पहले से काम कभी बंद तो कभी सिर्फ दिखाने के लिए ही चल रहा है। जिससे काम गेट नंबर २ की ओर नहीं बढ़ पा रहा है। गेट नंबर २ के लिए फं्रट एलिवेशन वॉल खड़ी कर दी गई है, लेकिन इसके अलावा यहां कोई काम नहीं हो रहे है। गेट खुले होने के कारण यहां से यात्रियों का आवागमन भी होने लगा है। यहां अतिक्रमण भी बीच में आ रहा है, जिसे भी अभी तक नहीं हटाया गया है। इसके अलावा जिस गेट को बंद किया जाना था, वह भी काम रुके हुए है। जिससे जगह-जगह निर्माण सामग्री भी पड़ी हुई है। - ये काम भी फिलहाल अटके
स्टेशन विकास योजना के तहत दमोह में अनेक काम होना था। जिसमें से अभी तक फं्रट में बनने वाले पार्क, रोमिंग एरिया, पार्किंग एरिया को बेहतर तरीके से बनाया जाना है। पार्किंग एरिया तो बना दिया गया है, लेकिन अन्य काम अभी तक शुरू भी नहीं हुए है। यहां एक अच्छा कैंटीन भी बनाया जाना है, जो भी अधर में है। आरक्षण केंद्र की जगह पर भी पार्क संबंधी निर्माण अभी अटके हुए हैं, जिससे स्टेशन परिसर में ही लोग लेटे, बैठे हुए नजर आते हैं।
Hindi News / Damoh / दमोह रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण काम में देरी, Front एलिवेशन के बाद रुके काम