
प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo- Patrika
दमोह. डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस के इंजिन का पॉवर दमोह-कटनी स्टेशन के बीच सगोनी स्टेशन के पास फेल हो गया है। जिससे यहां करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इससे यात्रियों को गर्मी और उमस से बेजा परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में दूसरा पॉवर लगने के बाद ही ट्रेन आगे बढ़ सकी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ११७०४ डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने निधार्रित समय से करीब आधा घंटा देरी से दमोह पहुंची थी। ७.२१ पर ट्रेन दमोह पहुंची और ७.३० पर कटनी के लिए रवाना हुई। बांदकपुर, घटेरा स्टेशन निकलने के बाद सगोनी स्टेशन के पहले ही ट्रेन में तकनीकी खराबी शुरू हो गई। इसके बाद ट्रेन के इंजिन का पॉवर फेल सगोनी स्टेशन के पास हो गया। इसकी जानकारी तत्काल की पायलट ने स्टेशन मास्टर सगोनी को दी, जहां से रेलवे की सुधार टीम को सूचना दी गई। इस दौरान यहां करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।
पटरी पर ४-५ गोवंश के कटने के बाद खराब हुई ट्रेन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पायलट ने बताया कि सगोनी स्टेशन के २ किमी पहले पटरी पर ४-५ गोवंश एक के एक ट्रेन के इंजिन से टकराए हैं। जिसके कारण कैचल रन ओवर की स्थिति बनी और सगोनी स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन का पॉवर फेल हो गया। कैचल रन ओवर में ट्रेन एक से डेढ़ किमी ही चल सकी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना के बाद ट्रेन के पहियों ने पटरी को नहीं छोड़ा।
तत्काल पहुंची मेंटेनेंस टीम, डेढ़ घंटे बाद ट्रेन हुई रवाना
रेल यातायात टीआई जेएस मीणा ने बताया सूचना लगते ही तत्काल टीम मौके पर पहुंची थी। जहां कैचल रन ओवर के कारण इंजिन का पॉवर फेल होना पाया गाया। इससे इंजिन का होल पास डैमेज होना बताया गया है। डाउन ट्रेक से एक दूसरा पॉवर इंजिन लिया गया और उसे बदलने का कार्य किया गया। इस प्रक्रिया में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा, इसके बाद ट्रेन को कटनी की ओर रवाना किया गया। ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटा देरी से कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुंची। जहां भी ट्रेन को आधा घंटे खड़ा रखकर मेंटेनेंस के कार्य किए गए।
यात्रियों को हुई बेजा परेशानी
रेल के पॉवर फेल होने से यात्रियों को बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन भरी होने के कारण उमस और गर्मी ने हलाकान कर दिया था। कुछ यात्रियों को समय से गंतव्य स्थल पर पहुंचना था, लेकिन नहीं पहुंच सके। हालांकि, सगोनी स्टेशन पर ट्रेन खराब होने की सूचना जारी कर दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी यात्री परेशान नजर आए। बताया गया है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय ११.३५ कर जगह २.२२ दोपहर पर रीवा पहुंची। इस तरह तीन घंटे देरी से ट्रेन पहुंची।
Published on:
11 May 2025 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
