
Exercise to stop corona from Arsenicum album 30
दमोह. पूरे विश्व में जहां कोरोना को लेकर अब तक सटीक इलाज सामने नहीं आया है, वहीं जिले का आयुष विभाग दावा कर रहा है कि उसके पास कोरोना बीमारी रोकने की दवा है और उसका वितरण किया जा रहा है। हालांकि इस विभाग के पास के कोरोना रोकने के तीन उपाय है, पहला आयुर्वेद, दूसरा यूनानी पद्धति व तीसरा हौम्योपैथिक है, जो सबसे सटीक बताया जाता रहा है। जिसकी 6 गोलियां तीन दिन खिलाकर कोरोना की बीमारी से लडऩे की तैयारी की जा रही है।
जिला आयुष अधिकारी आइके पटेल बताते हैं कि आयुष विभाग ने पूरे मप्र में कोरोना रोकने के लिए एक अभियान छेड़ा है। जिसके तहत हौम्योपैथी की आर्सेनिकम एल्बम 30 की गोलियों का वितरण पूरे जिले में कराया जा रहा है। इसकी 6 गोली खाली पेट तीन दिन तक लगातार खाना है, इसके आधा घंटे पहले या बाद कुछ भी नहीं खाने की हिदायद दी जा रही है। उनका दावा है कि यह कोरोना वायरस को रोकने की सक्षम दवा है। इस दवा का सेवन करने वाले इस महा बीमारी से बचे रहेंगे।
हालांकि जिला आयुष अधिकारी आइके पटेल इसके साथ जरूरी एडवाइजरी की भी हिदायद दे रहे हैं। जिसमें नाक, मुंह को ढंके, हाथ धोएं बगैर किसी भी खाद्य वस्तु या मुंह नाक को न छुए सफाई व सर्तकता की सख्त हिदायद दे रहे हैं। इसके अलावा आयुर्वेद व यूनानी पद्धति से भी इलाज बताया जा रहा है। हालांकि आयुर्वेद व यूनानी पद्धति से इलाज की प्रक्रिया लंबी है, जिस पर आयुष विभाग सबसे ज्यादा भरोसा हौम्योपैथी दवा पर कर रहा है।
मुफ्त बांटी जा रहीं गोलियां
हौम्योपैथी दवा को आयुष विभाग मुफ्त बांट रहा है, पहले वह ऐसे स्थानों पर वितरण कर रहा है, जहां लोग बगैर सुरक्षा के एक दूसरे के संपर्क में आते हैं। पूरे जिले में आयुष विभाग के चिकित्सक इस दवा का वितरण कर रहे हैं। सोमवार को यह स्थिति थी कि दवा खत्म हो चुकी थी, जिसे भोपाल आर्डर किया था, दूसरी खेफ मंगलवार को पहुंचेगी, जिसका वितरण कराया जाएगा।
Published on:
17 Mar 2020 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
