8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर एंबुलेंस के फिटनेस की होगी जांच, अब कंडम वाहन होंगे बाहर

दमोह में सरकारी और निजी एंबुलेंस के कबाड़ होने, अनफिट तरीके से संचालन और एंबुलेंस के नियमों का पालन नहीं करने जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में अब एंबुलेंस का फिटनेस चेक करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं। परिवहन और स्वास्थ्य विभाग को 5 जून तक यह कार्रवाई पूरी […]

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

May 18, 2025

एंबुलेंस के फिटनेस की होगी जांच

एंबुलेंस के फिटनेस की होगी जांच

दमोह में सरकारी और निजी एंबुलेंस के कबाड़ होने, अनफिट तरीके से संचालन और एंबुलेंस के नियमों का पालन नहीं करने जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में अब एंबुलेंस का फिटनेस चेक करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं। परिवहन और स्वास्थ्य विभाग को 5 जून तक यह कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद दर्जन भर से अधिक कंडम और अनफिट एंबुलेंस सड़क से बाहर हो सकती हैं। जिसका फायदा इनका उपयोग करने वालों को मिलेगा।

40 से अधिक हैं निजी एंबुलेंस

खास बात यह कि जिले में 40 से अधिक निजी एंबुलेंस और इससे अधिक एंबुलेंस सरकारी संचालित हैं। निजी एंबुलेंस के अलावा सरकारी एंबुलेंसों की हालत भी बदत्तर है। अधिकांश 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की फिटनेस खराब है। जिससे आए दिन ये एंबुलेंस खराब हो जाती हैं, खड़ी हो जाती हैं, जिसका खामियाजा मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है। इसके अलावा निजी एंबुलेंस भी अनेक जुगाड़ के सहारे चल रही हैं। बीते दिनों परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए ऐसे चार एंबुलेंस जब्त किए थे, जिनके फिटनेस और टैक्स तक नहीं मिले थे।

परिवहन विभाग इन बिंदुओं पर करेगा काम

  • सभी निजी, सरकारी एबुंलेंस की परिवहन की ²ष्टि में फिटनेस चैङ्क्षकग 15 दिन में करेंगे।
  • ५ जून तक सभी की फिटनेस रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
  • जांच में नियमानुसार हर ङ्क्षबदु को रखा जाएगा।
  • जो एंबुलेंस रोड पर नहीं है, उनके एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को करना होगा यह काम

  • आरटीओ को जिले में संचालित सभी एंबुलेंसों की सूची तत्काल देना होगा।
  • सभी एंबुलेंस, निजी एंबुलेंस, जननी सुरक्षा एंबुलेंस, 108 एंबुलेंसों की चिकित्सा मापदंडों को चैक कराएंगे।
  • एंबुलेंस वार रिपोर्ट 5 जून तक परिवहन अधिकारी को देना होंगे।
  • कार्य में लापरवाही पर व्यक्तिगत लापरवाही मानी जाएगी।