
दमोह. आचार्यश्री विद्यासागर महाराज रविवार को कुंडलपुर पहुंचे। ससंघ कुंडलपुर पहुंचे संतश्री के स्वागत में मानो आस्था का कुंभ उमड़ पड़ा. उनकी यहां हजारों भक्तों ने अगवानी की। हाल ये था कि संत के स्वागत के लिए आए भक्तों की करीब चार किलोमीटर लंबी कतार लग गई. संत के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों में होड़ लग गई लेकिन सभी अनुशासित भी रहे.
स्वागत के लिए पटेरा से कुंडलपुर तक 4 किलोमीटर सडक़ पर हुजूम उमड़ पड़ा- आचार्य विद्यासागर महाराज कुंडलपुर में भगवान आदिनाथ बड़े बाबा आए थे. इस मौके पर उनके स्वागत के लिए पटेरा से कुंडलपुर तक 4 किलोमीटर सडक़ पर हुजूम उमड़ पड़ा। आचार्य विद्यासागर महाराज ने कुंडलपुर में भगवान आदिनाथ बड़े बाबा के दर्शन किए. इसी के साथ 5 साल 5 माह 5 दिन बाद के सुखद संयोग के साक्षी हजारों श्रावकों का जनसमूह बना।
मंदिर निर्माण अंतिम चरण में:
आचार्यश्री ने गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान आदिनाथ बड़े बाबा को नमन किया। बड़े बाबा के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर ट्रस्ट कमेटी के संतोष सिंघई ने बताया, बड़े बाबा के मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में आ गया है। गौरतलब है कि फरवरी 2022 में यहां पंच कल्याणक होने वाला है, यज्ञ में शामिल होने के लिए दुनियाभर से भक्त आएंगे. इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं. ऐसे में आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के विहार का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है।
रोमांचकारी हैं बड़े बाबा
आचार्यश्री ने बड़े बाबा की महत्ता प्रतिपादित की. दिव्य देशना देते हुए आचार्यश्री ने कहा, महान अतिशयकारी रोमांचकारी बड़े बाबा हैं। आज बड़े बाबा के मुहूर्त में दिव्य मूर्ति के दर्शन करने आ गए। आचार्यश्री विद्यासागर महाराज ने यह भी कहा कि अब तक जो हुआ वो अल्प मात्र है। उन्होंने कहा कि अब 1 हजार साल बाद इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जो आपका सौभाग्य है।
Published on:
06 Dec 2021 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
