31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर से दमोह होकर जाने वाली 4 व छग की ओर जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें 5 साल से बंद

जबलपुर से दमोह होकर जाने वाली 4 व छग की ओर जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें 5 साल से बंद

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Feb 11, 2025

जबलपुर से दमोह होकर जाने वाली 4 व छग की ओर जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें 5 साल से बंद

जबलपुर से दमोह होकर जाने वाली 4 व छग की ओर जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनें 5 साल से बंद

बीना-कटनी पैंसेजर ट्रेन भी नहीं लौटी पटरी पर

दमोह. कोरोना काल के बाद से ट्रेनों के संचालन की प्रक्रिया यात्रियों के समझ से परे हो चुकी है। ट्रेनों के नाम बदलने से लेकर उनके समय में भी काफी बदलाव किया जा चुका है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कोविड के समय से बंद हुई ट्रेनों की बात करें तो आधा दर्जन ट्रेनें ऐसी हैं, जो अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाई हैं।
खासबात यह है कि यह सभी ट्रेनें सांसदों के प्रयासों से शुरू हुई थीं, लेकिन अब इनका उपयोग यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय स्तर पर कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। डीआरएम से लेकर रेलवे बोर्ड को पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन ट्रेनों को वापस से बहाल नहीं किया जा रहा है। यह बंद ट्रेनें वापस चालू होंगी या नहीं इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
जबलपुर से दमोह होते हुए जाने वाली चार ट्रेनें बंद हैं। इनमें कोटा, खजुराहो, अटारी और इंदौर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। कोटा और इंदौर जाने वाली ट्रेनों के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है। इधर, दमोह के रास्ते छग की ओर जाने वाली दो ट्रेनें भी बंद हैं। बीना-कटनी पैसेंजर ट्रेन जो छोटे-छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हुआ करती थी वह भी बंद चल रही है।
ट्रेनों को बहाल करने रेल मंत्री को भेजा पत्र
रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारी प्रांजल चौहान ने बताया कि पिछले 5 साल करोना के समय से पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की 7 ट्रेनें बंद चल रही हैं। प्रमुख ट्रेनों को फिर से नवीन समय सारणी के साथ बहाल करने के लिए रेल संघर्ष समिति ने २ फरवरी को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को एक मांग पत्र भी भेजा है। मांग की है कि यह ट्रेनें जल्द चालू की जाएं। ताकि यात्रियों को परेशानी उठानी न पड़े।
दमोह से गुजरने वाली सात ट्रेनें चल रही बंद
19809-19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस
04189-04190 जबलपुर-खजुराहो
01707-०1708 जबलपुर-अटारी एक्सप्रेस
11701-11702 जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी
22895-22896 दुर्ग-फिरोजपुर एक्सप्रेस दीनदयालु अंत्योदय एक्सप्रेस।
14719-14720 बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक साप्ताहिक दीनदयालु अंत्योदय एक्सप्रेस।
51603-51604 बीना कटनी पैसेंजर
कोरोना काल में जो ट्रेनें बंद की गई थीं। उनमें से काफी ट्रेनें चालू हो गई हैं। जो चालू नहीं हुई हैं। उनके संबंध में जानकारी लेकर बताता हूं।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ

Story Loader