
Garbage dumping near the drinking water filter plant
दमोह/ पथरिया. नगर पंचायत पथरिया के फिल्टर प्लांट के नजदीक शहर के 15 वार्डों का कचरा उठाकर डंप किया जा रहा है। इस कचरे के कारण यहां शुद्ध किया जाने वाला पानी प्रदूषित होने का खतरा बढ़ गया है। फिल्टर प्लांट के नजदीक जहां कचरा फैंका जा रहा है, वहीं पर छात्रावास है जिसमें इस समय कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमित मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। नगर के वार्डों के अलावा कोविड केयर सेंटर से निकलने वाला कचरा भी यही डंप किया जा रहा है।कोरोना संक्रमण काल में फिल्टर प्लांट के नजदीक फैंके जा रहे कचरे से पानी प्रदूषित होने की आशंका बन रही है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। नगर परिषद पथरिया द्वारा कचरा का तकनीकी रूप से निष्पादित करने का प्लांट अब तक नहीं बनाया गया है, जिससे कचरा खुले में फैंका जा रहा है।
&मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मैं मंगलवार को स्वयं निरीक्षण करुंगी। पेयजल स्रोत के आसपास अस्वच्छता नहीं रखनी चाहिए।
अदिति यादव, एसडीएम पथरिया।
Published on:
20 Jul 2020 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
