सूत्रों के मुताबिक एसपी ने पहले से ही थाना प्रभारियों को त्योहार के मौके पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। यही कारण रहा कि जिलेभर की पुलिस चौकस रही और खासकर दीपावली के समय बढऩे वाली जुए की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। इस सख्त निगरानी के परिणामस्वरूप पुलिस को जुआ पकडऩे में अपेक्षित सफलता मिली। जुए के अड्डों पर अचानक हुई पुलिस रेड से जुआरी हड़कंप मचा और कुछ ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते ज्यादातर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान और कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।
इन थाना क्षेत्रों की पुलिस ने की कार्रवाई – थाना हटा हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ राय चौराहे पर छापामार कार्रवाई करते हुए जुए अड्डे पर बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक जुआरी पकड़े गए। पुलिस ने मौके से हजारों रुपए जब्त किए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
– सिटी कोतवाली दमोह में तीन गुल्ली के पास जुआ के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया और करीब 7000 रुपए जब्त किए। जबकि इससे एक दिन पहले भी कोतवाली पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। जिसमें 23000 रुपए बरामद किए थे और एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया था।
– देहात थाना जिले के देहात थाना क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी मनीष कुमार और चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने अलग अलग जगह दबिश देकर जुआरियों पर कार्रवाई की। मोतीबाग में 9 आरोपियों से 15850 रुपए सिंगपुर में 11 आरोपियों से 5400 रुपए और तिंदौनी में 14 आरोपियों से 10130 रुपए जब्त किए गए। सागर नाका चौकी क्षेत्र के देवरान में 7500 रुपए और बांसा तारखेड़ा में 5 आरोपियों से 8150 रुपए बरामद कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
– सिटी कोतवाली सिटी कोतवाली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी परिसर में चल रहे अवैध जुआफड़ पर छापामार कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। जिसमें जुआरियों से करीब 20000 रुपए जब्त किए गए।
– थाना हिंडोरिया हिंडोरिया थाना क्षेत्र की बांदकपुर चौकी के पास करैया और आनु के बीच पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 5500 रुपए जब्त किए।
जिले में जुआफड़ों पर पुलिस की कार्रवाई तत्परता से की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने बड़े जुआफड़ों पर दबिश देकर हजारों रुपए जब्त किए हैं और कार्रवाई का क्रम जारी है।
संदीप मिश्रा, एएसपी दमोह