
छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में 18 जून तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया बुलेटिन
दमोह. जिले में प्री मानसून आने के बाद बारिश लगभग थम सी गई थी। बारिश के नहीं होने की वजह से जहां तेज गर्मी ने लोगों को हलाकान किया वहीं खेतों में खरीफ की फसल शुरूआती चरण में ही नष्ट होने की स्थिति निर्मित हुई। लेकिन मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में जिले के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिनांक 22 जुलाई से 23 जुलाई को भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31.34 डिग्री. व न्यूनतम तापमान 23.25 डिग्री रहने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 86 से 92 प्रतिशत व न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 60 से 68 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा की दिशा दक्षिण पश्चिम दिशा में चलने व हवा की गति 12 से 18 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो दिनों में होने वाली भारी बारिश को लेकर इस तरह अलर्ट जारी किया है।
उधर बारिश होने का सीधा फायदा खेतों में खरीफ सीजन की फसलों को होगा। क्योंकि बारिश नहीं होने की वजह से खेत की मिट्टी सूख चुकी है।
Published on:
21 Jul 2020 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
